Jasprit Bumrah-पहले टेस्ट में भारत के हारने के बाद भी हुआ जसप्रीत बुमराह को फायदा, जानिए क्या है वजह?

0
Jasprit Bumrah-पहले टेस्ट में भारत के हारने के बाद भी हुआ जसप्रीत बुमराह का फायदा, जानिए क्या है वजह?

Jasprit Bumrah-पहले टेस्ट में भारत के हारने के बाद भी हुआ जसप्रीत बुमराह को फायदा, जानिए क्या है वजह?-भारत-इंग्लैंड के बिच हुए पहले टेस्ट सीरीज में भले ही भारत को हार मिली हो लेकिन इस मैच से जसप्रीत बुमराह को बड़ा फायदा मिला है। दरसअल हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों शिकस्त मिली। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने फैंस का दिल जित लिया। हैदराबाद में स्पिन ट्रैक होने के बावजूद भी जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबजाओं को बांध के रखा था। आपको बतादें की बुमराह ने दूसरी पारी में बल्ले से अच्छी पारी खेलते हुए भारत को जीत के करीब ले आये थे। लेकिन तब सिराज आउट होते ही भारत का जित का सपना टूट गया।

Read More- Mayank Agarwal-धीरे-धीरे सुधर रही है मयंक की हेल्थ, ट्वीट कर फैंस का किया शुक्रिया

CRICKET IND ENG TEST 27 1706521936504 1706521953195

Jasprit Bumrah-भारत की हार से बुमराह को हुआ फायदा-

ये बात सुनने से अजीब तो लग रही है। लेकिन ये बात बिलकुल सही है। दरसअल Jasprit Bumrah ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में मिला कर 6 विकेट्स हासिल किये। इस शानदार बोलिंग के चलते बुमराह को ICC के रैंकिंग में उछाल देखने को मिला है। इस मैच की वजह से बुमराह ICC टेस्ट बोलिंग के रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड को पीछे छोड़ते हुए बुमराह चौथे नंबर पर आ गए। भले ही इस मैच से भारत को जित तो नहीं मिली लेकिन बुमराह की शानदार गेंदबाजी से ICC के रैंकिंग में उनको फायदा जरूर मिला।

Read More- Virat Kohli- विराट की माँ की सेहत पर फैली अफवाह पर लगा Fullstop, विराट के भाई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तोड़ी चुप्पी

105886612

Jasprit Bumrah-ICC रैंकिंग में भारत के 3 गेंदबाज-

ICC की टेस्ट रैंकिंग में भारत के 3 गेंदबाज टॉप 10 की सूचि में है। जिसमे बुमराह चौथे नंबर पर हैं। अश्विन पहले नंबर पर और जडेजा 6th नंबर पर मौजूद हैं। बुमराह और अश्विन दोनों ही आने वाले टेस्ट मैच खेलेंगे। लेकिन जडेजा फ़िलहाल चोटिल हैं। जडेजा की ओर से अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है। जसप्रीत बुमराह फ़िलहाल शानदार फॉर्म में है। देखना ये होगा की क्या बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ बाकि 4 मैचों में कमाल दिखा पाएंगे या नहीं।

Bumrah Shane Warne

Jasprit Bumrah-चोट के बाद से बुमराह की फॉर्म-

बुमराह चोट के बाद से आयरलैंड के खिलाफ T-20 सीरीज में कप्तानी किये थे। उस मैच से ही बुमराह अपनी फॉर्म में आ गए थे। उसके बाद से वर्ल्डकप 2023 शुरू हो गया था। वर्ल्डकप में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को प्रेशर में डाला। और पॉवरप्ले में शानदार गेंदबाजी करते हुए कई विकेट्स भी चटकाए। भारत को फाइनल तक पहुंचाने में जसप्रीत बुमराह का बड़ा रोल रहा। उन्होंने सही टाइम से विकेट्स लेकर भारत के लिए प्रेशर खत्म किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *