Jasprit Bumrah 4th Test: चौथे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे स्टार पेसर बुमराह! तीसरे टेस्ट से पहले चल रही थी ये बात…
Jasprit Bumrah 4th Test: चौथे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे स्टार पेसर बुमराह! तीसरे टेस्ट से पहले चल रही थी ये बात… :भारत और इंग्लैंड के बिच तीसरा टेस्ट मैच भी खत्म हो गया है। जिसमे भारत ने इंग्लैंड को 434 रन से पटखनी दे दी है। अब चौथा मैच दोनों टीमों के बिच रांची में खेला जाएगा। चौथा टेस्ट 23 फरवरी से शुरू होना है। लेकिन इस टेस्ट से पहले भारत की ओर से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। चौथे टेस्ट में भारत का स्टार पेसर टीम का हिस्सा नहीं होने वाला है। आइए जानते हैं क्या है उसका अगले मैच में हिस्सा ना होने का कारण ?
Jasprit Bumrah 4th Test :बुमराह को दिया जा सकता है आराम-
Jasprit Bumrah 4th Test :भारत और इंग्लैंड के बिच चौथा टेस्ट 23 फरवरी से शुरू होना है। जिसमे भारत की ओर से कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आपको बतादें इस चौथे टेस्ट मैच में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जाएगा। बतादें की बुमराह को तीसरे टेस्ट से रेस्ट दिए जाने की बात हो रही थी। लेकिन तीसरे टेस्ट को शुरू होने में कई दिन थे तो बुमराह को रेस्ट नहीं दिया गया। अब क्रिकबज की रिपोर्ट की और से रिपोर्ट आ रही है की जसप्रीत बुमराह को चौथे से आराम दिया जा सकता है। रांची टेस्ट में बुमराह को नहीं खिलाने का फैसला भारतीय टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड को थोड़ा कम करने के लिहाज से कर सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज के पहले 3 मैचों के बाद बुमराह सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे हैं। ऐसे में उनका टीम में ना होना इंग्लैंड की वापसी की राह को थोड़ा आसान बना सकता है। लेकिन भारत सीरीज में 2-1 से लीड ले चुका है, ऐसे में ये रिस्क ले सकता है।
Jasprit Bumrah 4th Test :तीसरे टेस्ट में क्यों नहीं दिया गया था आराम-
Jasprit Bumrah 4th Test :अब टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया फ्रंटफुट पर है। इसी वजह से वो बुमराह के वर्कलोड को लेकर सोच रही है। भारतीय टीम मैनेजमेंट बुमराह को आराम देने के मूड में नजर आ रही है। और, यही वजह है कि रांची में होने वाले चौथे टेस्ट से उन्हें आराम दिए जाने की खबरें आ रही हैं। वैसे बुमराह को आराम दिए जाने की खबर विशाखापट्टनम में खेले दूसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद ही बहने लगी थी। लेकिन, तब सीरीज 1-1 से बराबर हुई थी और टीम इंडिया बिलकुल भी रिस्क नहीं उठाना चाहती थी। जिससे भारत को नुकसान हो जाए। यही सोचकर उस टेस्ट के बाद बुमराह को आराम नहीं दिया था।लेकिन अब बुमराह को चौथे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है।
Jasprit Bumrah 4th Test :बुमराह का अब तक का प्रदर्शन-
Jasprit Bumrah 4th Test :अब टीम इंडिया सीरीज में इंग्लैंड से आगे है। ऐसे में उन्हें रांची टेस्ट में आराम दिए जाने की उम्मीद है। जहां तक टेस्ट सीरीज में अब तक बुमराह के प्रदर्शन की बात है तो गेंदबाजों के बीच वो सबसे सफल साबित हुए हैं। बुमराह ने अब तक 3 मैचों में कुल मिलाकर 80.5 ओवर फेंके हैं। जिसमें उन्होंने 13.64 की औसत से 17 विकेट हासिल किए हैं। शुरुवाती ओवर में बुमराह ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ने का काम किया है। उनकी पेस और लाइन लेंथ कमाल की रही है।