James Anderson 2024: बातचीत करते हुए इंग्लिश फ़ास्ट बॉलर ने खोले रिवर्स स्विंग के राज, साथ ही इन भारतीय गेंदबाजों से काफी प्रभावित हुए एंडरसन
James Anderson 2024: बातचीत करते हुए इंग्लिश फ़ास्ट बॉलर ने खोले रिवर्स स्विंग के राज, साथ ही इन भारतीय गेंदबाजों से काफी प्रभावित हुए एंडरसन: इंग्लैंड के शानदार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपनी स्विंग के लिए काफी जाने जाते हैं। James Anderson की स्विंग के आगे दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज बेबस नजर आते हैं। एंडरसन की आउट स्विंग खासतौर पर बल्लेबाजों के लिए आफत खड़ी कर देती है। विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज एंडरसन के आगे कई बार सरेंडर कर चुके हैं। आपको बतादें की इंग्लैंड के ये गेंदबाज 41 साल के हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद वो आज भी अपनी रफ्तार और गेंद की धार की मदद से सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं।
James Anderson का खुलासा
भारत दौरे पर James Anderson की गेंदबाजी शनदार रही है। चाहे उनकी टीम ये सीरीज हार क्यों ना गई हो लेकिन भारतीय पिचों पर एंडरसन ने अपनी गेंदबाजी से जलवा बिखेरा है। एंडरसन ने खासतौर पर अपनी रिवर्स स्विंग से टीम इंडिया को अच्छा खासा परेशान किया है। दिलचस्प बात ये है कि एंडरसन ने रिवर्स स्विंग भारतीय गेंदबाज से ही सीखी है। ये भारतीय गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि एक जमाने में बेहतरीन गेंदबाज रहे जहीर खान हैं।
Read More- CSK IPL 2024 शुरू होने से पहले धोनी की टीम को लगा झटका, ओपनिंग बल्लेबाज हुआ चोटिल
जहीर से सीखी है ये स्किल
James Anderson ने जियो सिनेमा के साथ बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने जहीर खान को खेलते हुए काफी बार देखा और उनसे काफी कुछ सीखने की भी कोशिश की है। James Anderson ने आगे बताया कि जिस तरह से जहीर रिवर्स स्विंग का इस्तेमाल करते थे और जिस तरह से वो गेंद को छिपाते थे ये सब उन्होंने जहीर से सीखने की कोशिश की। जहीर खान अपने समय में कमाल के गेंदबाज रहे और धोनी ने तो उन्हें गेंदबाजी यूनिट का कैप्टन तक बनाया हुआ था।इसका मतलब ये है की गेंदबाज को किस लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी करनी है ये जहीर ही बताते थे।
James Anderson ने की बुमराह की तारीफ
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज James Anderson मौजूदा दौर के भारतीय तेज गेंदबाजों से भी काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने बुमराह की जमकर तारीफ की है। James Anderson ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि बुमराह के पास रिवर्स स्विंग है। उनके पास अच्छी पेस और सटीक लाइन-लेंग्थ है। वो कमाल की यॉर्कर फेंकते हैं। इतनी सॉरी स्किल और उसका परिचय बुमराह ने कई बार दिया है इसलिए बुमराह दुनिया के नंबर 1 बॉलर हैं। James Anderson ने आगे कहा कि बुमराह के प्रदर्शन से वो बिलकुल भी हैरान नहीं हैं। James Anderson ने बुमराह के अलावा शमी और सिराज को भी शानदार गेंदबाज बताया और ईशांत शर्मा को भी उन्होंने इस श्रेणी में डाला।