ISPL Match: बेंगलोर को मिली ISPL 2024 की पहली जीत, सुपर ओवर में हुआ फैसला

0
ISPL Match: बेंगलोर को मिली ISPL 2024 की पहली जीत, सुपर ओवर में हुआ फैसला

ISPL Match: बेंगलोर को मिली ISPL 2024 की पहली जीत, सुपर ओवर में हुआ फैसला: बीती रात ISPL लीग में 2 मुकाबले खेले गए। जो की खूब शानदार रहे थे। पहला मुकाबला बेंगलोर और कोलकाता के बिच खेला गया। ये मैच कल 11 मार्च की शाम 5 बजे से खेला गया था। इस मुकाबले में कल खूब रोमांच देखने को मिला। ये मुकाबला कल दोनों ही टीमों के बिच उतार चढाव की था। इस मुकाबले में हमे कल सुपर ओवर देखने को मिला जिसमे बेंगलोर की टीम को आखिर कार इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल हुई।

Read More- Ranji Trophy 2023-24 के फाइनल में अय्यर-मुशीर का कहर, विदर्भ के लिए जितना हुआ मुश्किल

ISPL Match: कोलकाता की बल्लेबाजी

ISPL Match: इस मैच में पहले कोलकाता की टीम बल्लेबाजी करने उतरी थी। जिसमे कोलकाता की शुरुवात काफी ख़राब रही थी। इस टीम का पहला विकेट 1 रन पर गिर गया था। उसके बाद इस टीम की बल्लेबाजी थोड़ी संभली और कोलकाता की टीम ने 10 ओवर में अपने 9 विकेट गवा कर 86 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। कोलकाता की ओर से सबसे ज्यादा Prathamesh Pawar ने 25 रन बनाए। इनके अलावा Munna Shaikh ने 17, Pradeep Patil ने 14 रन बनाए। इन खिलाड़ियों के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने 10 रन के ऊपर स्कोर नहीं किया।

Read More- Kkr Update: IPL 2024 शुरू होने से पहले केकेआर के केम्प में कभी खुशी, कभी गम का माहौल, जानिए मामला

ISPL Match: बेंगलोर की बल्लेबाजी

ISPL Match: 87 रन का पीछा करने उतरी बेंगलोर की टीम की शुरुवात कोलकाता से अच्छी रही। इस टीम का पहला विकेट 21 रन पर गिर गया था। बेंगलोरे की ओर से सबसे ज्यादा Thomas Dias ने 27 रन बनाए। इनके अलावा Mansoor KL ने 25,Ashiq Ali Shamsu ने 12, Sunil Chawri 12, रन बनाए। इनके अलावा इस टीम के लिए किसी ने भी 10 रन के ऊपर नहीं बनाए। बेंगलोरे ने भी 10 ओवर में 86 रन बनाए थे। ये मैच फिर सुपर ओवर में जा पंहुचा।

ISPL Match: सुपर ओवर में गया मैच

ISPL Match: सुपर ओवर में पहले बैटिंग करते हुए बेंगलोर की टीम ने 1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 21 बना दिए। इसके जवाब में कोलकाता की टीम सिर्फ 13 ही रन बना सकी और बेंगलोर को इस सीजन की अपनी पहली जीत नसीब हुई। सुपर ओवर में बेंगलोर की तरफ से Thomas Dias ने 13, और Mansoor KL ने 8 रन बनाए। कोलकाता की ओर से Munna Shaikh ने 13 रन बनाए।

ISPL Match: गेंदबाजों का प्रदर्शन

इस मैच में बेंगलोर की टीम ने कोलकाता के खूब विकेट गिराए। बेंगलोर ने कोलकाता के 9 विकेट्स उड़ा दिए। जिसमें Akash Gautam ने सबसे कसी हुई गेंदबाजी की उन्होंने इस मैच में 2 ओवर में सिर्फ 5 रन दे कर 3 विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा Ashiq Ali Shamsu ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए। कोलकाता की बात करें तो इस टीम की ओर से Jonty Sarkar को 2 विकेट्स मिले। इनके अलावा Babbu Rana, Raju Mukhiya, Shivam Kumar, और Bhavesh Pawar को 1-1 विकेट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *