ISPL 2024 के 13वे मुकाबले में मुंबई को मिली दूसरी हार, सेमीफाइनल में बेंगलोर की उम्मीदें अभी भी बरकरार
ISPL 2024 के 13वे मुकाबले में मुंबई को मिली दूसरी हार, सेमीफाइनल में बेंगलोर की उम्मीदें अभी भी बरकरार: इस साल ISPL की शुरुवात हुई है। बीती रात ISPL का 13वां मुकाबला Bangalore Strikers और Majhi Mumbai के बिच खेला गया था। जिसमे ये मुकाबला कल रोमांच से भरपूर रहा। बतादें इस मैच से पहले Bangalore Strikers टीम को जीत की जरुरत थी। इस मुकाबले में Bangalore Strikers ने शानदार खेल दिखा कर इस मैच को अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं क्या रहा मैच का हाल ?
ISPL 2024 में मुंबई की ख़राब बल्लेबाजी
ISPL 2024: पहले बैटिंग करते हुए Majhi Mumbai की टीम ने इस मैच में 10 ओवर में 5 विकेट्स के नुकसान पर 100 रन बना लिए। Majhi Mumbai टीम की ओर से Ajaz Qureshi ने सबसे ज्यादा 4 छक्के की मदद से 34 रन बनाए।इनके अलावा Yogesh Penkar ने 22 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा Abhishek Kumar Dalhor ने 19, और Krushna Pawar ने 12 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 10 रन से ज्यादा नहीं बना पाया। इस तरह Majhi Mumbai का स्कोर 100 रन जा पंहुचा। Bangalore Strikers के गेंदबाजों ने थोड़ी अच्छी गेंदबाजी की। Bangalore Strikers टीम की ओर से Saroj Pramanik ने सबसे ज्यादा 2 विकेट्स लिए। इनके अलावा Ashiq Ali Shamsu और Kulwinder Singh ने 1-1 विकेट लिए।
Read More- ICC Ranking में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा जारी, अश्विन बने फिर से नंबर 1
ISPL 2024 में बेंगलोर की एक और जीत
ISPL 2024: 101 रन का पीछा करने उतरी Bangalore Strikers टीम की शुरुवात ख़राब रही इस टीम का पहला विकेट 7 रन पर गिरा। लेकिन उसके बाद Sunil Chawri और Saroj Pramanik ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी की। और लगभग टीम की जीत पक्की कर दी थी। Sunil Chawri ने इस मैच में 33 और Saroj Pramanik ने 26 रन बनाए। इनके अलावा Bilal Rajput ने 11 रन बनाए। 1 बॉल बाकि रहते इस टीम ने Majhi Mumbai को इस मैच में 6 विकेट्स से हरा दिया। और Majhi Mumbai को इस सीजन की दूसरी हार थमा दी।