Ishan Kishan: अपने कमबैक गेम में ही खत्म हो गया ईशान का खेल, महज 12 गेंद में हो गया काम तमाम

0
Ishan Kishan: अपने कमबैक गेम में ही खत्म हो गया ईशान का खेल, महज 12 गेंद में हो गया काम तमाम

Ishan Kishan: अपने कमबैक गेम में ही खत्म हो गया ईशान का खेल, महज 12 गेंद में हो गया काम तमाम: भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन बीते कुछ समय से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इसका कारण ये है की उनका साउथ अफ्रीका दौरे को बीच में छोड़कर चले आना और फिर इसके बाद लगातार उनको लेकर आ रही खबरे थी। Ishan Kishan ने टीम मैनेजमेंट से मेंटल ब्रेक मांगा था लेकिन फिर खबरें आ रही थीं कि ईशान लगातार मौके न मिलने से नाराज हैं और इस कारण से वो टीम छोड़कर आ गए थे। इस बीच ईशान ने रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेली थी।

Read More- Shreyas Iyer: BCCI और रोहित के बयान के बाद श्रेयस अय्यर का बदला फैसला, 2nd सेमीफइनल मुकाबले में खेलते नजर आएंगे अय्यर

Ishan Kishan से नाराज है BCCI

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI इस बात को लेकर भी Ishan Kishan से नाराज है। इन सभी विवादों के बीच Ishan Kishan ने क्रिकेट की पिच में एक बार फिर से वापसी की थी। लेकिन उनकी वापसी बहुत कमजोर रही। Ishan Kishan ने मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। ईशान इस टूर्नामेंट में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ओर से खेल रहे हैं। मंगलवार यानि कल इस टीम का सामना रूट मोबाइल टीम से था। रूट मोबाइल टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 192 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। ईशान की टीम यानि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ये लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 16.3 ओवरों में सिर्फ 103 रनों पर ऑल आउट हो गई।

Read More- RCB VS GG WPL 2:महिला आईपीएल 2024 में आज का मुकाबला आरसीबी बनाम गुजरात के बिच, गुजरात की टीम को है पहली जीत की तलाश

Ishan Kishan का बल्ला खामोश

Ishan Kishan ने इस मैच में विकेटकीपिंग की. उन्होंने सयान मोंडल की गेंद पर बल्लेबाज सुमीत ढेकाले को स्टंप किया। बल्ले से Ishan Kishan कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने इस मैच में महज 19 रन ही बना सके। ईशान को 19 रन बनाने के लिए 12 गेंदों का सामना करना पड़ा। जिसमें एक छक्का और दो चौके शामिल रहे। ईशान अपनी टीम को 89 रनों की बड़ी हार से नहीं बचा सके। Ishan Kishan क्रिकेट से ब्रेक लेकर बड़ौदा में थे और हार्दिक पंड्या के साथ वहीं अभ्यास कर रहे थे। लेकिन पहले मैच में उनकी वापसी बेहद निराशाजनक रही। ईशान से जिस तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद थी वो उन्होंने वैसी बल्लेबाजी कर के नहीं दिखाई। रूट मोबाइल टीम के लिए बाद्रे आलाम ने महज 20 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

घरेलु क्रिकेट को नजरअंदाज किये Ishan Kishan

टीम इंडिया से ब्रेक लेने के बाद ईशान को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम में जगह नहीं मिली थी। घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलने वाले ईशान ने टीम के लिए आखिरी रणजी ट्रॉफी राउंड के मैच भी नहीं खेले। ईशान को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि Ishan Kishan को टीम इंडिया में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। लेकिन ईशान ने कोच राहुल द्रविड़ की बात नहीं मानी। इसी के चलते BCCI ने सख्त कदम अपनाया था और सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने पर जोर दिया था। BCCI के सचिव जय शाह ने लिखा था कि घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने के सख्त परिणाम हो सकते हैं। क्योंकि ये टीम इंडिया में सेलेक्शन का जरिया है।हालही में ईशान बड़ौदा में आईपीएल की तैयारी कर रहे थे। वो IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। आपको बतादें की हार्दिक पंड्या इस सीजन मुंबई इंडियंस के कप्तान चुने गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *