Irfan Pathan 2024: भारत की हार पर पाकिस्तानी करने लगे ट्रोल, इरफ़ान पठान ने शानदार तरीके से ली पाकिस्तानियों की क्लास
Irfan Pathan: भारत की हार पर पाकिस्तानी करने लगे ट्रोल, इरफ़ान पठान ने शानदार तरीके से ली पाकिस्तानियों की क्लास :U-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथ अफ्रीका के बेनोनी में खेला गया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा कर शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम का छठी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया। लेकिन भारत की इस हार के बाद इरफान पठान पाकिस्तानी फैंस पर भड़क उठे और उन्हें करारा जवाब दिया। आइए जानते है क्या है ये मामला।
Irfan Pathan :ट्विटर पर इरफ़ान का पलटवार-
Irfan Pathan दरअसल,जब भारत U-19 विश्व कप का फाइनल हार गया तो पाकिस्तानी फैंस भारतीय टीम को ट्रोल करने लगे और बुरा भला कहने लगे। भारत के दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान को पाकिस्तानियों की ये हरकत पसंद नहीं आई। उन्होंने अपने एक्स यानि ट्विटर अकाउंट से पाकिस्तानियों का करारा जवाब दिया। इरफान ने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा,” इसके बावजूद की उनकी U-19 टीम के फाइनल में नहीं पहुंच पाई। सीमा पार के लोगों को हमारे युवाओं की हार पर खुशी मिल रही है। ये नकारात्मक रवैया उनके देश की मानसिकता पर ख़राब असर डालता है #पड़ोसी। ” इसके बाद से भारत की ओर से सबने पाकिस्तानियो को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Irfan Pathan :पिछले 9 महीने में तीसरा फाइनल हारा भारत-
Irfan Pathan :U-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हराया। ये भारत की पिछले 9 महीनों में आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल मुकाबले में लगातार तीसरी हार है। तीनों बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया है। इससे पहले भारत को जून में भी ऑस्ट्रेलिया ने और फिर नवंबर में हुए वर्ल्ड कप फाइनल मे भी ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह हराया था। उससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत को फाइनल मुकाबले में हरा कर करोड़ो फैंस का दिल तोड़ दिया था। जब जब भारत कोई भी मैच या टूर्नामेंट हारा है तब तब पाकिस्तानी फैंस ने सोशल मीडिया पर भारत को ट्रोल कर के अपनी औकात दिखाई है।
Irfan Pathan :क्या रही हार की वजह-
Irfan Pathan :भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस फाइनल मुकाबले में काफी खराब रही। कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना सका। सबसे ज्यादा रन ओपनर आदर्श सिंह ने बनाए। आदर्श ने 77 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन की पारी अच्छी खेली। इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का शामिल था। इसके अलावा अर्शिन कुलकर्णी 3, मुशीर खान ने 22, कप्तान उदय सहारन ने 8, सचिन धास ने सिर्फ 9 रन बनाए। प्रियांशु मोलिया और अरावली अविनाश भी फ्लॉप रहे। दोनों ने 9 और 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा अभिषेक मुरुगन ने 42 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन अंतिम में वो भी अपना विकेट गवा बैठे।