IPL Update:जानिए IPL 2024 में अब तक किसके नाम है सबसे ज्यादा रन? टॉप 5 में RCB के 2 खिलाड़ी!

0
IPL Update:जानिए IPL 2024 में अब तक किसके नाम है सबसे ज्यादा रन? टॉप 5में RCB के 2 खिलाड़ी!

IPL Update:जानिए IPL 2024 में अब तक किसके नाम है सबसे ज्यादा रन? टॉप 5में RCB के 2 खिलाड़ी! आईपीएल 2024 अभी तो शुरू ही हुआ है। और इस दौरान लगभग हर मुकाबले रोमांचक मोढ़ पर आ कर खत्म हुए हैं। इस सीजन सभी टीमों ने कम से कम अपना एक एक मुकाबला खेल चुकी हैं। वहीं बात करें आरसीबी और पंजाब की टीमें दो दो मैच खेल चुकी हैं। इस सीजन 4 टीमों को छोड़कर बाकी सभी टीमों ने अपना खाता भी खोल लिया है। वहीं इसके अलावा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो इस लिस्ट में आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नंबर एक पर पहुंच गए हैं।इसके अलावा अगर टॉप 5 खिलाड़ियों के स्ट्राइक रेट के बारे में बात की जाए तो वहां पर आरसीबी के दिनेश कार्तिक और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन उनसे काफी आगे नजर आ रहे हैं।

Read More- Csk Vs Gt 2024:आज शाम को खेला जाएगा CSK और GT के बिच मुकाबला, किसको मिलेगी पहली हार

IPL Update: आईपीएल 2024 में RCB का सफर

IPL Update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक इस सीजन आईपीएल में 2 मैच खेले हैं। इसमें से आरसीबी को 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक में उसे जीत मिली है। विराट कोहली का बल्ला पहले मैच में उस तरह से नहीं चला, जिसकी उम्मीद थी। लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। इस बीच विराट इस साल अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Read More- IPL 2024: शिखर धवन की इस गलती से हुई RCB की बल्ले बल्ले, 4 विकेट से जीत गयी RCB

IPL Update: किसके नाम है सबसे ज्यादा रन

IPL Update: बतादें की विराट कोहली ने अब तक 2 मुकाबले खेलकर 98 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.02 का है। इसके बाद दूसरे नंबर पर पंजा​ब किंग्स के सैम करन हैं। उन्होंने 2 मैचों में 134.37 के स्ट्राइक रेट से अब तक 86 रन बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने तो एक ही मैच में 82 रन बना दिए हैं और वो अब तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 157.69 का है।इसके आगे बात करें तो शिखर धवन 2 मैचों में 67 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं। धवन का स्ट्राइक रेट 126.41 का है। इनके अलावा आरसीबी के फिनिशर दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन भी इस समय कमाल का रहा है। कार्तिक दो मैचों में 66 रन बना लिए हैं।

IPL Update: स्ट्राइक रेट में ये है आगे

IPL Update: आपको बतादें की इस टॉप 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट दिनेश कार्तिक का ही है। कार्तिक लगातार आखिर में आकर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं। और वो इस वक्त 183.33 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *