IPL Record 2024:आईपीएल के खेले गए 16 सीजन में कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिन्हे तोडना मुश्किल नहीं नामुमकिन है

0
IPL Record 2024:आईपीएल के खेले गए 16 सीजन में कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिन्हे तोडना मुश्किल नहीं नामुमकिन है

IPL Record 2024:आईपीएल के खेले गए 16 सीजन में कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिन्हे तोडना मुश्किल नहीं नामुमकिन है: आईपीएल 2024 को शुरू होने में महज कुछ ही दिनों का समय बाकी है। फैंस को काफी समय से आईपीएल का इंतजार है। बतादें की आईपीएल 2024 मार्च 22 से शुरू होने जा रहा है। पहला मुकाबला चेन्नई और आरसीबी के बिच ये मैच खेला जाना है। ये मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। फैंस का इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है। महज कुछ ही दिनों में फैंस को असली रोमांच देखने को मिलेगा। बतादें की अभी तक आईपीएल का पूरा शेडूअल जारी नहीं किया गया है। लोकसभा चुनाव की वजह से बार फेज के हिसाब से शेडूअल घोषित किया जाएगा।

Read more- Usman Khan 2024:पिछले मैच में की गई गलती से लिया सबक, इस मैच में की पिछले मैच की कसर पूरी

IPL Record: इन रिकॉर्ड को तोड़ पाना मुश्किल

IPL Record: हालांकि आईपीएल 2008 में शुरू हुआ था। तब ऐसा नहीं लगता था की आईपीएल का क्रेज इतना ज्यादा हो जाएगा। लेकिन एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले होते रहे। और विदेशी खिलाड़ियों का भी भारत आ कर आईपीएल का हिस्सा होना हुआ। तो उसके बाद फैंस का ध्यान आईपीएल की ओर गया। और तब से आईपीएल को इंडिया का एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है। आपको बतादें आईपीएल के इतने सीजन हो गए हैं। इनमे से कई मैचेस हुए हैं। जिसमे कई बड़े रिकार्ड्स बने हैं। आइए जानते है किन-किन रिकार्ड्स को तोड़ पाना मुश्किल है।

Read More- Hardik Pandya Latest News 2024: हार्दिक और ईशान की ट्रेनिंग से नाखुश है सेलेक्टर्स, हार्दिक हो रहे हैं जमकर ट्रोल

IPL Record: 01 सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम

IPL Record: बतादें की आज तक आईपीएल के 16 सीजन खेले जा चुके हैं। महेंद्र सिंह धोनी की CSK टीम ने आईपीएल के 14 सीजन खेले हैं जिसमे से ये टीम 12 बार प्लेऑफ में पहुंचने में कामियाब रही है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस हैं। जो की 10 बार प्लेऑफ में पहुंची है। CSK की टीम 12 बार प्लेऑफ में पहुंचने के बाद पांच बार ट्रॉफी जितने में कामियाब रही है।

IPL Record: 02 एक पारी में सबसे ज्यादा रन

IPL के इतिहास में आज तक सिर्फ 2 ही ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने किसी पारी में 150 से ज्यादा निजी स्कोर बनाया है।2008 में KKR के लिए खेलते हुए ब्रेंडन मैकुलम ने आरसीबी के खिलाफ 158 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। ये रिकॉर्ड 5 साल तक रहा। लेकिन 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल ने RCB के लिए खेलते हुए मैकुलम के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सिर्फ 66 गेंदों में 175 रन की आतिशी पारी खेली थी। गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेली इसी पारी में 17 छक्के लगाए थे। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

IPL Record: IPL Record: 03 सबसे तेज शतक

साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेली गई 175 रनों की पारी के दौरान क्रिस गेल ने एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया था। गेल ने सिर्फ 30 गेंदों में अपना शतक पूरा करते हुए क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया था। बतादें की कई बल्लेबाज 40 से कम गेंद में शतक लगा चुके हैं। लेकिन आज तक कोई भी गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब नहीं पहुंच पाया है।

IPL Record: 04 किसी टीम द्वारा सबसे ज्यादा लगातार जीत

IPL के इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड KKR के नाम है। कोलकाता ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2014 में IPL का खिताब जीता था और उन्होंने उस सीजन लगातार 9 मैच जीते थे। IPL 2015 में KKR अपने पहले मैच में भी विजयी रही। जिससे KKR का अपराजित रिकॉर्ड 10 मैचों के पार जा पहुंचा था।

IPL Record: 05 किसी IPL मैच में सबसे ज्यादा मेडन ओवर

टी20 क्रिकेट को अटैकिंग तरीके से खेलने के लिए जाना जाता है। इसलिए इस फॉर्मेट में एक-एक डॉट गेंद को टीमों पर भारी पड़ते देखा गया है। ऐसे में कोई गेंदबाज मेडन ओवर फेंक तो यह किसी बड़े कीर्तिमान के बराबर होता है। साल 2020 में सिराज ने RCB के लिए खेलते हुए KKR के खिलाफ 2 मेडन ओवर डाले थे। जिनमें उन्होंने इस मैच में 3 विकेट हासिल किए थे।

IPL Record: 06 एक मैच में सबसे ज्यादा रन

IPL के इतिहास में ऐसे बहुत कम मौके रहे हैं जब दोनों ही टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाया हो। 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच में कुल 469 रन बने थे। इस मैच में चेन्नई ने 246 रन और राजस्थान की टीम ने 223 रन बनाए थे।

IPL Record: 07 एक सीजन में सबसे ज्यादा रन

IPL Record: टी20 मैचों में बल्लेबाज तेज रन बनाने के लिए आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। इसलिए गलत शॉट खेलने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है। लेकिन IPL 2016 में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली एक अलग ही रूप में नज़र आए थे। उन्होंने सिर्फ एक ही सीजन में खेले 16 मैचों में 973 रन बना डाले थे। इस दौरान उन्होंने इस सीजन में 4 शतक और 7अर्धशतक लगाए थे ।

IPL Record: 08 एक ही ओवर में सबसे ज्यादा रन

IPL Record: क्रिकेट के किसी एक मैच के एक ओवर में 36 रन बन सकते हैं। लेकिन अगर गेंदबाज की किश्मत ख़राब हो तो उससे ज्यादा भी बनते हुए देखा गया है। आपको बतादें क्रिस गेल और रवीन्द्र जडेजा ऐसे 2 खिलाड़ी हैं जिन्होंने IPL में एक ही ओवर में 37 रन जड़े हैं। जडेजा ने 2021 में CSK के लिए खेलते हुए RCB के गेंदबाज हर्षल पटेल के एक ही ओवर में 37 रन जड़ दिए थे। उनसे 10 साल पहले क्रिस गेल ने प्रशांत परमेशवरन के ओवर में इतने ही रन बनाए थे।

IPL Record: 09 किसी विकेट के लिए सबसे लंबी साझेदारी

IPL Record: टी20 क्रिकेट में रन बहुत तेजी से आगे बढ़ता है, जिसमें लगातार थोड़े-थोड़े समय पर विकेट गिरते रहना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। लेकिन साल 2016 में विराट कोहली और एबी डी विलियर्स ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी की थी। जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है।

IPL Record: 10 कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा मैच

IPL Record: IPL के इतिहास में कप्तान के तौर पर सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। धोनी साल 2008 से ही CSK की कप्तानी करते आ रहे हैं और इस 16 साल लंबे सफर में उन्होंने कुल 226 मैचों में टीम की कप्तानी की है। जिनमें से उनकी टीम 133 मुकाबलों में विजयी रही है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। जो आज तक 158 IPL मैचों में कप्तानी कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *