Ipl Poitns Table:पिचले मुकाबले में पंजाब ने बनाया रिकॉर्ड, 17 मैच होने के बाद क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल?
Ipl Poitns Table:पिचले मुकाबले में पंजाब ने बनाया रिकॉर्ड, 17 मैच होने के बाद क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल? IPL 2024 का 17वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। उस मैच में पंजाब ने रिकॉर्ड बनाते हुए गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया था।इस जीत के साथ पंजाब इस सीज़न 200 रनों का टागरेट चेज करने वाली पहली टीम बनी। इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में पंजाब पांचवें नंबर पर आ गई है। जबकि सब ईद वक्त गुजरात टाइटंस का खेल खराब होता हुआ नजर आ रहा है।
Read More- RCB VS RR 2024: RCB के मैच से पहले वायरल हुई तस्वीर, फैंस का दिखा दीवानापन
Ipl Poitns Table: गुजरात का बिगड़ा खेल
Ipl Poitns Table: अपने ही घरेलू मैदान में मैच हारने वाली गुजरात टाइटंस का प्वाइंट्स टेबल में खेल बिगड़ गया। पंजाब ने सीज़न की दूसरी जीत के साथ 4 प्वाइंट्स अपने नाम कर लिया है। बतादें गुजरात के पास भी अब 4 प्वाइंट्स मौजूद हैं, लेकिन खराब नेट रनरेट के कारण ये टीम पंजाब से ठीक नीचे छठे स्थान पर आ गई है।बतादें की दोनों टीमों ने अब तक 4-4 मुकाबले खेल लिए हैं।
Read More- GT Player 2024:गुजरात टीम को लगा बड़ा झटका! ये अनुभवी खिलाड़ी को लगी चोट
Ipl Poitns Table: क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल
Ipl Poitns Table: इस सीजन अपने तीनों मैच जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टेबल में शानदार नेट रनरेट के साथ टॉप पर मौजूद है। इसके बाद फिर राजस्थान रॉयल्स दूसरे नंबर पर हैं। बतादें राजस्थान ने अब तक अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। लेकिन इस टीम का नेट रनरेट +1.249 का है। इसके बाद 3 में से 2 जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे नंबर पर है। चेन्नई का नेट रनरेट +0.976 है और लखनऊ का +0.483 है।इसके अलावा पंजाब की टीम 2 जीत के साथ 5वे नंबर पर है।