IPL Points Table: IPL के 9 मैच के बाद ये है पॉइंट्स टेबल का हाल, सबसे सफल टीम का नहीं खुला खाता!

0
IPL Points Table: IPL के 9 मैच के बाद ये है पॉइंट्स टेबल का हाल, सबसे सफल टीम का नहीं खुला खाता!

IPL Points Table: IPL के 9 मैच के बाद ये है पॉइंट्स टेबल का हाल, सबसे सफल टीम का नहीं खुला खाता! आईपीएल 2024 में अब तक कुल 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसके बाद से लगभग सभी टीम का खाता खुल गया है। लेकिन इस लिस्ट में 3 ऐसी टीम भी शामिल हैं जिनको अभी तक अपनी इस सीजन की पहली जीत का इंतजार है। इस लिस्ट में 1 टीम आईपीएल की सबसे सफल टीम भी है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Read More- Rr Vs Dc IPL 2024:बिच मैच में चौथे अंपायर से उलझे रिकी पोंटिंग, गलत फेहमी का हुए शिकार

IPL Points Table: इन दोनों टीमों के अंक बराबर

IPL Points Table:आईपीएल 2024 में 9 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमे से अब ताजा प्वाइंट्स टेबल भी जारी हो गया है।बतादें की इस टेबल में रुतुराज गायकवाड की कप्तानी वाली टीम सीएसके नंबर एक पर काबिज है। चेन्नई ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही इस टीम को जीत हासिल हुई है। इसके बाद नाम आता है राजस्थान रॉयल्स की टीम का। बतादें की संजू सैमसन की कप्तानी वाली इस टीम ने भी अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में इस टीम को जीत हासिल हुई है। चेन्नई और राजस्थान के पॉइंट बराबर हैं। लेकिन नेट रन रेट में फर्क है। इस वजह से चेन्नई 1 और राजस्थान 2 नंबर पर मौजूद है।

Read More- Prithvi Shaw: आखिर क्यों नहीं मिल रही पृथ्वी शॉ को प्लेइंग 11 में जगह? जानिए क्या है पूरा मामला!

IPL Points Table: कोलकाता को है फायदा

इनके अलावा बात करे तो सनराइजर्स हैदराबाद नंबर 3, दो बार की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स नंबर 4 , पंजाब किंग्स नंबर 5, आरसीबी नंबर 6 और पिछले साल की फाइनलिस्ट गुजरात नंबर 7 पर मौजूद है। बतादें की इन सभी टीमों के पास बराबर दो दो पॉइंट हैं। ये टीमों का नेट रनरेट के हिसाब से फैसला हुआ है। इन सभी दो अंक वाली टीमों में सबसे ज्यादा फायदे में केकेआर की टीम है। क्योंकि उनसे एक ही मैच में दो पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं। वहीं बाकी टीमों के दो दो मैचों में दो पॉइंट्स हैं। इसके अलावा आज आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबला होना है। आज जीतने वाली टीम सीधे नंबर तीन पर चली जाएगी।

IPL Points Table: नहीं खुला इन टीमों का खाता

इनके अलावा बात करें दिल्ली कैपिटल्स नंबर 8, मुंबई इंडियंस नंबर 9 और लखनऊ नंबर 10 पर मौजूद है। इन टीमों ने अब तक इस आईपीएल में अपना खाता नहीं खोला है। बतादें की दिल्ली और मुंबई ने दो दो मैच खेले हैं। और इसके अलावा लखनऊ ने एक मैच खेला है। ये सभी टीमें अपना पहला मैच जीतने के लिए तरस रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *