IPL Points Table: 40 मुकाबलों के बाद जानिए क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल? गुजरात को हुआ नुकसान
IPL Points Table: 40 मुकाबलों के बाद जानिए क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल? गुजरात को हुआ नुकसान: IPL 2024 के मुकाबले जैसे जैसे आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे ही पॉइंट्स टेबल में भी बदलाव हो रहे हैं।दिल्ली और गुजरात के बीच खेले गए बुधवार के मैच के बाद इसमें और भी ज्यादा आनंद आ गया है। बात ये है कि इस वक्त 3 टीमें 10 अंक और 3 टीमें 8 अंक पर हैं। इससे समझ आता है कि आने वाले वक्त में प्लेऑफ में जाने के लिए मुकाबले और भी जोरदार होंगे।
Read More- DC VS GT LIVE: दिल्ली के युवा खिलाड़ी को मिली BCCI से फटकार, इस मैच में लिया 3 विकेट
IPL Points Table: राजस्थान का राज
इस सीजन के अभी के प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो पाते हैं कि राजस्थान रॉयल्स की टीम इस वक्त 8 में से 7 मैच जीतकर और 14 अंक लेकर सबसे पहले चल रही है। अब उसे प्लेऑफ में जाने के लिए बस एक ही जीत की जरूरत है, जबकि राजस्थान के अभी 6 मुकाबले बाकी हैं।
IPL Points Table: जानिए पॉइंट्स टेबल
लेकिन इसके बाद असली जंग शुरू होती है। केकेआर, एसआएच और एलएसजी के बराबर 10 अंक हैं। लेकिन केकेआर और एसआरएच ने अभी तक अपने 7 मुकाबले खेले हैं। वहीं लखनऊ 8 खेल चुकी है।फिर चेन्नई ,दिल्ली और गुजरात के बराबर 8 अंक हैं। यहां भी अगर गौर से देखें तो पाते हैं कि चेन्नई ने अभी तक 8 मैच खेले हैं और डीसी के अलावा डीसी ने 9 मैच खेल लिए हैं।
IPL Points Table: गुजरात को हुआ नुकसान
बीती रात बुधवार को खेले गए मैच के बाद जहां दिल्ली कैपिटल्स को फायदा हुआ है, वो अब छठे स्थान पर आ गई है, वहीं जीटी की टीम एक पायदान नीचे हो कर सातवें नंबर पर पहुंच गई है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस की टीम को भी नुकसान हुआ ह।इस सीजन मुंबई अब नंबर आठ पर चली गई है। नंबर नौ पर 4 अंक लेकर पंजाब की टीम है और दसवें नंबर पर आरसीबी है, जिसके पास सिर्फ 2 ही पॉइंट्स हैं।