IPL इतिहास के ऐसे दिग्गज खिलाड़ी जो नहीं लगा पाए IPL में एक भी शतक, इस लिस्ट में MS धोनी का नाम भी शामिल

0
IPL इतिहास के ऐसे दिग्गज खिलाड़ी जो नहीं लगा पाए IPL में एक भी शतक, इस लिस्ट में MS धोनी का नाम भी शामिल

IPL इतिहास के ऐसे दिग्गज खिलाड़ी जो नहीं लगा पाए IPL में एक भी शतक, इस लिस्ट में MS धोनी का नाम भी शामिल, आईपीएल का इतिहास काफी बेचिदा रहा है जहां लोग करोड़ो खर्च करके प्लेयर्स को खरीदते है और वह नाकाम रह जाते है। आज हम आपके आईपीएल इतिहास के ऐसी चीज के बारे में बताने वाले है जिसे जानकर आप भी यक़ीन नहीं कर पाएंगे। तो चलिए जानते है ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में खूब रन बनाये लेकिन एक भी शतक नहीं जड़ पाए है। आइये जानते है इनके बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़े- मास्टर-ब्लास्टर Sachin Tendulkar ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना, कभी कवर ड्राइव तो कभी फ्लिक शॉट लगाते आये नजर, देखे वीडियो

1. फॉफ-डुप्लेसिस

image 37

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज फॉफ-डुप्लेसिस का आता है जो कुछ साल पहले ही इनकी RCB में एंट्री हुई है। पहले फॉफ चेन्नई की तरफ से खेला करते थे। इन्होने आईपीएल में 130 मैच खेले है जिसमे इन्होने 36.9 की औसत से 4133 रन बनाये है। जिसमे सर्वाधिक स्कोर 96 रन है। इन्होने आईपीएल में एक भी शतक नहीं जड़ा है।

2. कीरोन पोलार्ड

image 38

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आता है वेस्टइंडीज के धाकड़ प्लेयर कीरोन पोलार्ड का जो अपनी हार्ड हिटिंग के लिए जाने जाते है। यह पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेला करते थे लेकिन पिछले सीजन वह नहीं खेले थे। ऐसे में इन्होने आईपीएल में 189 मैच खेले है जिसमे इन्होने 28.67 की औसत से 3412 रन बनाये है। इनका आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 87 रन रहा है।

3. महेंद्र सिंह धोनी

image 46

अगर हम इस लिस्ट में तीसरा नाम देखेंगे तो आपको यकीन नहीं होगा क्योंकि वह नाम इंडियन क्रिकेट के सबसे बेस्ट कप्तान रह चुके MS धोनी का नाम है जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में एक सिंगल शतक नहीं लगाया है। इनके आईपीएल करियर की बात करे तो इन्होने अब तक 250 मैच खेले है जिसमे इन्होने 38.79 की औसत से 5082 रन बनाये है। इनका आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 84 रन रहा है।

ये भी पढ़े- ICC U-19 World Cup 2024: वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने पकड़ा हवे में उड़कर अद्भुत कैच, जिसे देख फैंस बोले- “Just Looking Like A WoW!”

4. ग्लेन मैक्सवेल

image 42

अगर हम इस लिस्ट में चौथे खिलाड़ी की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया के जाबाज और धुरंधर ग्लेन मैक्सवेल का नाम आता है। ग्लेन मैक्सवेल भी आईपीएल में शतक लगा नहीं पाए है। अगर हम इनके आईपीएल करियर की बात करे तो इन्होने अब तक 124 मैच खेले है जिसमे इन्होने 26.4 की औसत से 2719 रन बनाये है। आईपीएल में इनका सर्वाधिक स्कोर 95 रन रहा है।

5. गौतम गंभीर

image 41

इस लिस्ट में अगला नाम गौतम गंभीर का है जिन्होंने आईपीएल में खूब रन बनाये है लेकिन एक शतक नहीं जड़ पाए। अगर हम इनके आईपीएल करियर की बात करे तो इन्होने अब तक आईपीएल में 154 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 31.01 की शानदार औसत से 4218 रन बनाये है। इनका आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 93 रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *