IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा रोमांचक
आइपीएल 2024 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) से होगा. ये रोमांचक मुकाबला रविवार, 7 अप्रैल को शाम 7:30 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.
लखनऊ की लय पकड़ रही है रफ्तार
लखनऊ का सीजन की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही थी. राजस्थान ने लखनऊ को 20 रनों से हराया था. लेकिन पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज करके लखनऊ जीत की राह पर लौट आया है.
गुजरात की कप्तानी में मिला जुला प्रदर्शन
दूसरी तरफ, नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. गुजरात टाइटंस ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 2 में जीत और 2 में हार मिली है. गुजरात टाइटंस को अपना पिछला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में गुजरात हरहल में लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगा.
इकाना की पिच पर गेंदबाजों का दबदबा
इकाना स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों का दबदबा रहता है. यहां दो तरह की पिचें हैं, एक काली मिट्टी की और दूसरी लाल मिट्टी की. काली मिट्टी की पिच पर स्पिनरों को अपनी गेंद पर बल्लेबाजों को नाचते हुए देखा जाता है. वहीं, लाल मिट्टी की पिच पर अच्छी बाउंस देखने को मिलती है, जो बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है.
ऐसे में ये देखना अहम होगा कि लखनऊ और गुजरात के बीच किस पिच पर मैच खेला जाता है. अगर मैच काली मिट्टी पर होता है तो गेंद टिकेगी और बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी होगी. वहीं, लाल मिट्टी की पिच पर मयंक अग्रवाल का तूफान देखने को मिल सकता है.
आंकड़े क्या कहते हैं
अब तक इस मैदान पर आईपीएल के 8 मैच हो चुके हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं, वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने तीन बार जीत दर्ज की है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 151 रहा है. वहीं, दूसरी पारी का औसत स्कोर 126 है. हालांकि, लखनऊ ने पंजाब के खिलाफ 199 रन बनाए थे…