IPL 2024: क्या हार्दिक पांड्या की कप्तानी दिलाएगी छठी ट्रॉफी? जानिए टीम की सबसे मजबूत कड़ी
आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस 5 बार चैंपियन बन चुकी है, लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि पिछले 3 सीजन में मुंबई का जादू नहीं चल पाया है. आखिरी बार टीम ने साल 2020 में ट्रॉफी उठाई थी. आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी, लेकिन एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस से हार गई थी. इन्हीं कारणों से 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी का जिम्मा हार्दिक पांड्या को सौंपा गया है, जिन्होंने 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था. अब ये सवाल है कि क्या हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को छठी ट्रॉफी दिलाने का दम है?
बल्लेबाजी में अनुभव का तड़का
मुंबई इंडियंस खासकर बल्लेबाजी के मामले में काफी मजबूत दिख रही है. टीम के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं. रोहित अपने बल्ले से लगातार रन बरसा रहे हैं, वहीं ईशान की तेज रफ्तार रन बनाने की रणनीति थोड़ी चिंता का विषय हो सकती है, लेकिन उनका अनुभव मुंबई के लिए काफी काम आ सकता है. तिलक वर्मा ने भी पिछले दो सीजन में 300 से ज्यादा रन बनाकर काफी अनुभव हासिल कर लिया है और उनके अलावा टीम में सूर्यकुमार यादव, टीम डेविड और हार्दिक पांड्या के रूप में मजबूत अंतरराष्ट्रीय स्तर के बल्लेबाज मौजूद हैं. पिछले सीजन की बात करें तो मुंबई ने कई मौकों पर 200 से ज्यादा के स्कोर को भी चेज किया था.
जसप्रीत बुमराह की वापसी और युवा गेंदबाजों का मिश्रण
IPL 2023 में चोट के कारण जसप्रीत बुमराह एक भी मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस बार उनकी वापसी से मुंबई इंडियंस की टीम को काफी मजबूती मिलने वाली है. मुंबई को एक बार फिर उनकी सटीक यॉर्करों और डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की जरूरत होगी. टीम के पास पीयूष चावला के रूप में अनुभवी स्पिन गेंदबाज मौजूद है और जेसन बेह्रेंडॉर्फ की सटीक गेंदबाजी एक बार फिर से विरोधी टीमों को पसीना छुड़ा सकती है. बेह्रेंडॉर्फ ने आईपीएल 2023 में 12 मैच खेलते हुए 14 विकेट लिए थे. इस बार टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी और वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड भी जुड़े हैं, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी धाक जमाई है.