IPL 2024 Purple Cap: बुमराह ने बिखेरी RCB वालों की गिल्ली, हासिल की पर्पल कैप

0
IPL 2024 Purple Cap: बुमराह ने बिखेरी RCB वालों की गिल्ली, हासिल की पर्पल कैप

IPL 2024 Purple Cap: बुमराह ने बिखेरी RCB वालों की गिल्ली, हासिल की पर्पल कैप: जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2024 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पर कहर बनकर बरसे। बुमराह का पहला शिकार विराट कोहली हुए। जब क्रिकेट के किंग कोहली के पास ही बुमराह की गेंदबाजी का जवाब नहीं था तो आरसीबी के बाकी बल्लेबाज क्या ही करते। नतीजा ये रहा कि बुमराह ने मैच में 5 विकेट झटक टूर्नामेंट का पर्पल कैप भी अपने नाम कर लिया। ये आईपीएल 2024 में पहला मौका है जब किसी गेंदबाज ने एक मैच में 5 विकेट झटके हैं।

Read More- Hardik Pandya 2024: RCB के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक का बयान, कहा-‘मैं खुशकिस्मत हूं…’

IPL 2024 Purple Cap: चहल से छीनी पर्पल कैप

IPL 2024 Purple Cap: बतादें जसप्रीत बुमराह ने इसके साथ ही युजवेंद्र चहल से आईपीएल 2024 की पर्पल कैप छीन ली है। जसप्रीत बुमराह ने टूर्नामेंट में 5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल ने भी 5 मैच में 10 विकेट लिए हैं। लेकिन औसत के मामले में बुमराह बेहतर नजर आए हैं और इस आधार पर पर्पल कैप अब उनकी हो गई है।

Read More- Glenn Maxwell 2024: मैक्सवेल की खराब फॉर्म जारी, अनजाने में बना दिए ये खराब रिकॉर्ड!

IPL 2024 Purple Cap: बुमराह का नहीं था जवाब

आपको बतादें जसप्रीत बुमराह ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ अपने पहले ही ओवर में विराट कोहली को आउट किया। इसके बाद बेंगलुरू पर उनका कहर पारी के 17वें ओवर में बरसा, जब उन्होंने लगातार दो गेंदों पर फाफ डूप्लेसी और महिपाल लोमरोर को रवाना कर दिया। बुमराह ने इसके बाद पारी के 19वें ओवर में 2 विकेट फिर लिए। इस बार उन्होंने सौरव चौहान और विजयकुमार विशक को आउट किया। बुमराह ने इस मैच में 4 ओवर में महज 21 ही रन दे कर 5 विकेट लिए।

IPL 2024 Purple Cap की लिस्ट

पर्पल कैप की इस रेस में दूसरे नंबर में चहल है। इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स के बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 4 मैच में 5 विकेट लिए हैं। तो वहीं अर्शदीप सिंह, गेराल्ड कोएत्जी और मोहित शर्मा 8-8 विकेट लेकर इस रेस में मजबूती से बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *