IPL 2024 में इस टीम के पास है सबसे घातक गेंदबाजी अटैक, जानिये कोनसी टीम है सबसे ख़तरनाक…

0
IPL 2024 में इस टीम के पास है सबसे घातक गेंदबाजी अटैक, जानिये कोनसी टीम है सबसे ख़तरनाक...

IPL 2024 में इस टीम के पास है सबसे घातक गेंदबाजी अटैक, जानिये कोनसी टीम है सबसे ख़तरनाक…, आईपीएल इंडिया में सबसे ज्यादा फेमस है इसे इंडिया का त्यौहार भी कहा जा सकता है। ऐसे में करोड़ो क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल शुरू होने का इंतजार होता है। ऐसे में आईपीएल ऑक्शन में टीमों में कई सारे बदलाव देखने को मिले है। ऐसे में आइये जानते है आईपीएल 2024 में किस टीम के पास है सबसे बेहतरीन बोलिंग अटैक।

ये भी पढ़े- IPL News: Mumbai Indians में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले 5 खिलाड़ियों की लिस्ट, जिन्हे मिलती है करोड़ो में सैलरी

अगर हम आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा घातक टीम की बोलिंग स्क्वाड की बात करे तो वो है मुंबई इंडियंस के पास। जिसमे एक से बढ़कर एक बॉलर मौजूद है। आइये देखे लिस्ट।

image 80
  • जसप्रित बुमराह(India)
  • जेसन बेहरेनडोर्फ(Australia)
  • जेराल्ड कोएत्ज़ी(South Africa)
  • आकाश मधवाल(India)
  • दिलशान मदुशंका(Srilanka)
  • नुवान तुषारा(Srilanka)
  • रोमारियो शेफर्ड(Westindies)
  • हार्दिक पंड्या(India)
  • मोहम्मद नबी(Afghanistan)
  • पीयूष चावला(India)
  • कुमार कार्तिकेय(India)
image 81

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मानी जाती है मुंबई इंडियंस। मुंबई इंडियंस अपनी घातक गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए जानी जाती है। ऐसे में आईपीएल 2024 में हार्दिकं पंड्या की टीम में वापसी से टीम और भी ज्यादा स्थिर नजर आ रही है। ऐसे में आईपीएल 2024 में टीम में कई सारे नए खिलाड़ी जोड़े गए है जिससे यह साबित हो रहा है कि मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी और भी सुदृढ़ हो गई है। माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस के पास आईपीएल 2024 सीजन की सबसे बेहतरीन और घातक गेंदबाजी अटैक है।

ये भी पढ़े- IPL-2024: Gujarat Titans में शामिल हुआ यह धाकड़ खिलाड़ी, जो क्रिस गेल जैसे मारता है लम्बे-लम्बे छक्के

image 79

इस सीजन 2024 में हार्दिक पंड्या की वापसी हुई इसके अलावा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजो पर जमकर पैसा बहाया है। ऐसे में सॉउथफ्रिका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएत्ज़ी को ऑक्शन में करोड़ो देकर खरीदा गया है। यह ODI world कप में किये गए प्रदर्शन के हिसाब से उन्हें टीम में शामिल किया गया। इसके अलावा टीम में श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज दिलशान मदुशंका को भी शामिल किया गया है जिन्होंने वर्ल्ड कप में अपना दमखम दिखाया। इसके अलावा मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की जड़ जसप्रीत बुमराह टीम में पहली से मौजूद है जो टीम को जीत का भरोसा दिलाता है।

गेंदबाजी के साथ में बल्लेबाजी भी तगड़ी

image 82

अगर हम मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी यूनिट की बात करे तो बल्लेबाजी के नजरिये से भी यह टीम काफी खतरनाक है। इस टीम में बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, निहाल वडेरा, टीम डेविड, ईशान किशन, डेवल्ड ब्रेविस, विष्णु विनोद शामिल है। इसके अलावा आल राउंडर की लिस्ट में हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, रोमरिओ शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल जिअसे खिलाड़ी शामिल है। जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपना दमखम दिखा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *