IPL 2024 में कौनसी 4 टीम करेंगी क्वालीफाई! कौन हो सकती है रेस से बाहर
IPL 2024 में कौनसी 4 टीम करेंगी क्वालीफाई! कौन हो सकती है रेस से बाहर: IPL 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स की मुंबई इंडियंस पर जीत ने प्लेऑफ का समीकरण काफी हद तक साफ कर दिया है। बतादें मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है। इसके अलावा लखनऊ सुपरजायंट्स प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर होकर प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है। केएल राहुल की टीम लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को मंगलवार को 4 विकेट से हरा दिया।आज चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला खेला जाना है।
Read More- Mi Vs Kkr: मुंबई के खिलाफ मैच से पहले लगा केकेआर को बड़ा झटका! ये गेंदबाज नहीं होगा प्लेइंग 11 में
IPL 2024 में इन टीम के लिए खतरे की घंटी
IPL 2024 में अब तक 48 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमे सबसे ज्यादा राजस्थान रॉयल्स ने 8 मैच जीते हैं। और सबसे कम मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीते हैं। आईपीएल इतिहास है कि पिछले दो साल में सिर्फ एक-एक टीम ही ऐसी रही जिसने 16 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई है। बाकी तीनों टीम के 16 से ज्यादा पॉइंट्स रहे। इस हिसाब से आईपीएल के इस सीजन की बात करें तो मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें अब 16 अंक तक नहीं पहुंच सकतीं। अगर ये दोनों अपने बाकी बचे चारों मैच जीत लें तब भी इनके 14-14 पॉइंट्स ही होंगे। साफ़ है कि ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हैं।
IPL 2024 में ये 5 टीम के बिच संघर्ष
IPL 2024 की प्लेऑफ की असली जंग अब पांच टीमों के बीच ही दिख रही है। ये टीमें पॉइंट टेबल में पहले पांच स्थान पर काबिज हैं। राजस्थान रॉयल्स ने अपने बाकी बचे 5 मैचों में से एक भी जीत ले तो उसके 18 पॉइंट्स हो जाएंगे। कोलकाता और लखनऊ सुपरजायंट्स के 12-12 पॉइंट्स हो चुके हैं। अगर ये दोनों टीमें अपने बाकी बचे 5 में से 3 मैच जीत जाएं तो वो आराम से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेंगे। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के अभी 9-9 मैचों में से 10-10 पॉइंट्स हैं। ये माना जा रहा है कि इन दोनों टीमों के बीच ही प्लेऑफ की चौथी टीम के लिए असली संघर्ष हो सकती है।