IPL 2024: 41 मुकाबलों के बाद जानिए पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज-पर्पल कैप का हाल, यहाँ है पूरी लिस्ट
IPL 2024: 41 मुकाबलों के बाद जानिए पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज-पर्पल कैप का हाल, यहाँ है पूरी लिस्ट: IPL 2024 में अब तक कुल 41 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमे पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप को लेकर काफी बार फेर बदल देखने को मिला है। इस सीजन राजस्थान और कोलकाता की टीम अपना दमदार प्रदर्शन दिखा रही है। राजस्थान ने अब तक इस टूर्नामेंट में जहां 1 ही मैच हारा है तो वहीं केकेआर ने सिर्फ 2 ही मैच हारा है। आइए जानते हैं क्या कहता है पॉइंट्स टेबल
Read More- T-20 WC 2024 में साथ दिखेंगे “कुलचा”? आईपीएल में मचा रहे हैं धमाल
IPL 2024 में पॉइंट्स टेबल का हाल
IPL 2024 में आज केकेआर और पंजाब के बिच मैच खेला जाएगा। इस सीजन कुल 41 मुकाबले हो चुके हैं। जिसमे अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो, राजस्थान का नाम आता है। राजस्थान की टीम ने अब तक कुल 8 मुकाबलों में से 7 मैच जीत कर टॉप पर है। उसके बाद दूसरे नंबर पर केकेआर का नाम आता है। इस टीम ने अब तक 7 मुकाबलों में से 5 जीतकर दूसरे नंबर पर है। बात करें हैदराबाद की तो इस टीम ने अब तक 8 में से 5 जीत कर तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा लखनऊ और चेन्नई की टीम भी 5 और 4 जीत के साथ नंबर 4 और 5 पर हैं।
Read More- Rinku Singh 2024:पूरी हुई रिंकू की ख्वाहिश, मुकाबले के बाद मिला किंग कोहली का बल्ला!
IPL 2024 में ऑरेंज कैप का हाल
बात करें ऑरेंज कैप की लिस्ट के बारे में तो आरसीबी के विराट कोहली ने अब तक 9 मैच में 430 रन बनाकर पहले स्थान पर काबिज है। उनके अलावा रुतुराज गायकवाड़ ने 8 मैच में 349 रन बनाकर नंबर 2 पर हैं। इसके बात 342 रन के साथ ऋषभ पंत तीसरे, 334 रन के साथ साई सुदर्शन चौथे और 325 रन के साथ ट्रेविस हेड पांचवे नंबर पर है।
IPL 2024 में पर्पल कैप का हाल
पर्पल कैप की बात करें तो मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल और पंजाब किंग्स के पेसर हर्षल पटेल इन तीनों ही गेंदबाज़ों ने 8-8 मैचों में 13-13 विकेट लिए हैं। हालांकि इकॉनमी को देखते हुए सबसे पहले नंबर पर बुमराह है। इस वक्त बुमराह के सिर पर पर्पल कैप सजी हुई है।