IPL 2024: KKR के खिलाफ चहल के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे!
IPL 2024: KKR के खिलाफ चहल के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे! IPL 2024 के 31वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बिच हुई। जिसमें इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने 2 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच में केकेआर टीम ने पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। जवाब में राजस्थान ने भी बदला लेते हुए इस मैच को अपने नाम कर ली।
Read More- IPL 2024 में 31 मुकाबलों के बाद जानें ऑरेंज कैप की लिस्ट, इस खिलाड़ी की हुई एंट्री!
IPL 2024: चहल के नाम हुआ रिकॉर्ड
बीते रात को हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम आईपीएल इतिहास में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।बतादें की चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन देने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने राजस्थान की तरफ से खेलते हुए साल 2015 का अपना ही पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया और इस अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
IPL 2024: चहल ने खर्चे इतने रन
आपको बतादें दरअसल, राजस्थान रॉयल्स की तरफ से केकेआर के खिलाफ चहल सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में आगे रहे। चहल ने अपने चार ओवर के स्पेल में 54 रन देकर महज 1 विकेट ही हासिल किया। अब आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के लिए युजवेंद्र चहल का नाम सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। चहल ने आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा स्पेल डाला है। जिसकी वजह से उनके नाम अनचाहा रिकॉर्ड में जुड़ गया है ।
IPL 2024: शेन वॉर्न छूटे पीछे
आपको बतादें इस मामले में उन्होंने शेन वॉर्न को भी पछाड़ दिया है। उन्होंने साल 2011 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में खेले गए मैच में अपने स्पेल में 50 रन देकर 1 विकेट लिया था। चहल ने अब उन्हें पछाड़ दिया है। इस लिस्ट में आर अश्विन का नाम अगले नंबर पर है, जिन्होंने केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में 4 ओवर के स्पेल में बिना कोई विकेट लिए 49 रन दिए।