IPL 2024 के प्लेऑफ से मुंबई हुई लगभग बाहर, लखनऊ का कमाल का प्रदर्शन
IPL 2024 के प्लेऑफ से मुंबई की लगभग बाहर, लखनऊ का कमाल का प्रदर्शन: मुंबई इंडियंस को IPL 2024 में हार की आदत सी हो गई है। IPL 2024 के 47वें मुकाबले में मुंबई की टीम को लखनऊ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।मुंबई ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 144 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ ने 4 बॉल पहले इस लक्ष्य को आराम से हासिल कर लिया। बतादें इस हार के साथ ही मुंबई प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है। मुंबई ने अब तक कुल 10 मैच खेली है। जिसमे से उसे 3 ही मैच में जीत मिली है और 7 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
Read More- Mi Vs Dc Live: मुंबई के खिलाफ फ्रेजर मैकगर्क ने 15 बॉल में लगाई फिफ्टी, इन खिलाड़ियो को छोड़ा पीछे
IPL 2024 से मुंबई का पत्ता साफ़
IPL 2024: बात करें लखनऊ की टीम की तो इस टीम ने 10 मैचों में 6 जीत हासिल की है और वो पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ चुकी है। बतादें लखनऊ को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब 4 में से 2 मैच जीतने हैं। बीती रात को हुए मैच की बात करें तो लखनऊ को छठी जीत दिलाने में स्टोयनिस का बड़ा हाथ रहा।उन्होंने गेंदबाजी में 3 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिए और इसके बाद बल्लेबाजी में स्टोयनिस ने 45 गेंदों में 62 रन बना दिए। इस मैच में स्टोयनिस के बैट से 2 छक्के और 7 चौके निकले।
IPL 2024: फ्लॉप रही मुंबई की बैटिंग
लखनऊ के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस की हार की वजह उनके बल्लेबाज रहे। इस मैच में रोहित शर्मा सिर्फ 4 रन बनाकर अपना विकेट दे दिए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव 10 रन बना सके, तिलक वर्मा 7 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पंड्या पहली बॉल पर आउट हो गए। इन सबके अलावा नेहाल वढेरा ने 41 गेंदों में 46 रन बनाकर मुंबई को संभाला। इनके साथ टिम डेविड ने भी 18 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए।और ईशान किशन ने 36 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली।