IPL 2024 का लगभग आधा सफर खत्म, ये 4 टीमें कर सकती है प्लेऑफ में एंट्री!

0
IPL 2024 का लगभग आधा सफर खत्म, ये 4 टीमें कर सकती है प्लेऑफ में एंट्री!

IPL 2024 का लगभग आधा सफर खत्म, ये 4 टीमें कर सकती है प्लेऑफ में एंट्री! IPL 2024 का आधा सफर लगभग खत्म हो चुका है। सभी टीमों को 14 मैच खेलने हैं और अब तक सभी टीम लगभग 6-7 मैच खेल चुकी हैं। इसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम सबसे ज्यादा मैच जीतकर सबसे आगे है राजस्थान ने जीतने मैच जीते हैं उतने ही मैच तो बेंगलुरु ने गंवा दिए हैं। ऐसे में राजस्थान रॉयलस की टीम प्ले ऑफ में पहुंचने की रेस में सबसे आगे है। आइए बाकि और कौनसी टीम इस सीजन प्लेऑफ खेल सकती है उसपर नजर डालते हैं।

Read More- T-20 World Cup 2024 को लेकर सेलेक्टर्स का बढ़ा सिरदर्द! साथ ही इस दिग्गज का बड़ा बयान

IPL 2024: राजस्थान की टीम टॉप पर

इस सीजन की सबसे मजबूत टीमों में से एक राजस्थान रॉयल्स 2 मैच और जीतने के बाद अपना प्लेऑप्स में जगह पक्की कर लेगी। इस टीम ने 7 में से 6 मैच जीत लिए हैं और इस टीम के 7 मैच बचे हुए हैं।राजस्थान टीम के हर एक खिलाड़ी ने इसमें अपना योगदान दिया है और किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। सबसे अच्छी बात ये है कि कप्तान का बल्ला चल रहा है और वो जिसे भी जिम्मेदारी दे रहे हैं, वो बखूबी निभा रहा है।इसलिए राजस्थान का प्लेऑफ्स में स्थान पक्का माना जा रहा है।

IPL 2024: केकेआर है शानदार फॉर्म में

राजस्थान रॉयल्स के बाद जो दूसरा नाम सबके जहन में आता है वो है केकेआर का। केकेआर की टीम इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा ये टीम भले ही पिछले मैच राजस्थान से हार कर आ रही हो लेकिन ये टीम काफी दमदार टीम है। इस टीम में आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर जैसे स्टार खिलाड़ि है। केकेआर को बचे हुए 8 में से 4 मैच प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए जीतने हैं। जो की ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा है।

IPL 2024: चेन्नई के हैं चांस

डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन एक बार फिर से धमाकेदार फॉर्म में है और 6 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। चेन्नई ने अब तक RCB, MI, KKR और GT को हराया है। चेन्नई के अभी इस सीजन 8 मैच बाकी हैं और इस टीम को सिर्फ 4 मैच जीतने है और ये टीम एक बार फिर प्लेऑफ्स में जगह बना लेगी।

IPL 2024: लखनऊ करेगी क्वालीफाई?

केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स पहले सीजन से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और लगातार तीसरे बार प्लेऑफ्स में जगह बनाने की दावेदारी पेश कर रही है। लखनऊ की टीम ने इस सीजन अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमे इस टीम को 3 जीत और 3 ही हार के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है। टीम के पास इस सीजन कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जो इस सीजन टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी फॉर्म बरक़रार रही तो लखनऊ को प्लेऑफ्स में जाने से कोई नहीं रोक सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *