IPL 2024: ईशान ने सेलेक्शन को लेकर कह दी ये बड़ी बात, जानिए पूरा मामला

0
IPL 2024: ईशान ने सेलेक्शन को लेकर कह दी ये बड़ी बात, जानिए पूरा मामला

IPL 2024: ईशान ने सेलेक्शन को लेकर कह दी ये बड़ी बात, जानिए पूरा मामला: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में खराब शुरुआत के बाद वापसी कर रफ्तार पकड़ ली है। पहले दिल्ली कैपिटल्स और फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टीम ने लगातार मैचों में जीत दर्ज की। इन दोनों मैचों में मुंबई की जीत के स्टार तो दूसरे खिलाड़ी साबित हुए लेकिन जीत की कहानी में बड़ी भूमिका निभाई ओपनर ईशान किशन ने। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दोनों मैचों में विस्फोटक बैटिंग की और टी20 वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज की पोजिशन के लिए दावा ठोक दिया। लेकिन ईशान किशन ने साफ कर दिया कि उनका ध्यान इस बात पर नहीं है क्योंकि ये उनके हाथ में नहीं है।

Read More- IPL 2024: केएल राहुल ने अपने ही खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार, कह दी यह बात

IPL 2024: ईशान की शानदार वापसी

IPL 2024: बतादें आरसीबी के खिलाफ ईशान ने सिर्फ 34 गेंदों में ताबड़तोड़ 69 रन बना दिए थे। अब तक IPL 2024 में ईशान ने 5 पारियों में करीब 183 की शानदार स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं। पिछले साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर अचानक ब्रेक लेने वाले ईशान किशन को इस साल की शुरुआत में BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था। ब्रेक के दौरान रणजी ट्रॉफी खेलने का BCCI का आदेश नहीं मानने के वजह से उनके खिलाफ ये एक्शन हुआ था। इसके बाद से ही टीम इंडिया में उनकी वापसी मुश्किल बताई जा रही थी। अब IPL में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से ईशान ने वापसी का दावा ठोका है।

Read More- Dc Vs Lsg Live 2024:इस सीजन दिल्ली को मिली दूसरी जीत, इन खिलाड़ियों का रहा बड़ा योगदान

IPL 2024: ईशान का बयान

IPL 2024: पिछले मैच में बेंगलुरु के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलने के बाद ईशान बात करते हुए कहा कि उनका ध्यान फिलहाल एक वक्त पर सिर्फ एक मैच पर है। ईशान ने साफ किया कि टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन उनके हाथों में नहीं है और वो इस वक्त चीजों को बेहद आसानी से लेते हुए आगे बढ़ रहे हैं। ईशान ने साथ ही कहा कि ऐसा कुछ नहीं है कि वो अपनी बैटिंग से किसी को कुछ साबित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल खुद पर दबाव डाले बिना सिर्फ अपने गेम को इंजॉय करने पर उनका ध्यान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *