IPL 2024: बोल्ट का करंट, चहल का जादू, मुंबई का हुआ सफाया

0
1682878908094 Mumbai Indians vs Rajasthan Royals

IPL 2024: 1 अप्रैल को हुए मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार जीत हासिल की. रियान पराग की अर्धशतकीय पारी की बदौलत राजस्थान ने ये मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया. ये IPL 2024 में राजस्थान की लगातार तीसरी जीत है. इस जीत के साथ ही संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस का खराब प्रदर्शन जारी है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पांच बार की चैंपियन मुंबई को इस सीजन में लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है.

मुंबई इंडियंस की लगातार हार का सिलसिला

मुंबई इंडियंस ने IPL 2024 में अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें सिर्फ 6 रन से हार का सामना करना पड़ा था. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई की दूसरी हार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुई, ये वो मैच था जहां कई रिकॉर्ड बने थे. उस मैच में 31 रन से हार के बाद अब मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स के सामने भी घुटने टेकने पड़े हैं.

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई सिर्फ 125 रन ही बना सकी. अगर तिलक वर्मा 32 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या 34 रन की पारी नहीं खेलते तो शायद टीम के लिए 100 रन बनाना भी मुश्किल हो जाता. खासकर ट्रेंट Boult और युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए. अब मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जाना है.

राजस्थान रॉयल्स की लगातार जीत का क्रम

भले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी राजस्थान रॉयल्स नियमित अंतराल पर विकेट गंवा रहे थे, लेकिन छोटी साझेदारियों की बदौलत टीम के लिए लक्ष्य हासिल करना आसान हो गया. रियान पराग एक छोर से डटे रहे, जिनका बल्ला आईपीएल 2024 में जमकर रन बरसा रहा है. उन्होंने 39 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. मुंबई की तरफ से क्विंटन माफेक और गेराल्ड कोएत्जी को काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि दोनों ने ही 10 से ज्यादा की इकॉनॉमी रेट से रन लुटाए. इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन से, दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से और अब तीसरे मैच में मुंबई को 6 विकेट से हराया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *