GT vs PBKS Probable Playing 11: क्या पंजाब किंग्स धुरंधर दे पाएंगे गुजरात टाइटंस के फर्राटेदार प्लेयर्स को टक्कर
GT vs PBKS Probable Playing 11: क्या पंजाब किंग्स धुरंधर दे पाएंगे गुजरात टाइटंस के फर्राटेदार प्लेयर्स को टक्कर, पिछले मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज मयंक की रफ्तार का तोड़ नहीं ढूंढ पाए थे. उनके तेज गेंदों (150 किमी/घंटा से ज्यादा की रफ्तार) का सामना करने के लिए ज्यादातर शीर्ष क्रम के बल्लेबाज तैयार नहीं दिखे. मयंक ने गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाजों के शरीर को निशाना बनाकर उन्हें काफी परेशान किया था.
Also Read – IPL 2024: मुंबई इंडियंस के 360 किंग सूर्यकुमार यादव हुए फिट, जल्द करेंगे प्लेइंग 11 में वापसी
अब सवाल ये है कि गुजरात टाइटंस किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगा?
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से हराया था. ऐसे में संभावना है कि वे विजेता टीम में छेड़छाड़ न करते हुए उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरें. हालांकि, ये भी हो सकता है कि गुजरात अपनी अंतिम 11 में सबसे अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन को जगह दे दे.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन (Gujarat Titans Probable Playing 11)
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, डेविड मिलर, विजय शंकर, अजमतुल्लाह ओमरजाई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, दर्शन नलकांडे और मोहित शर्मा.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी?
पंजाब किंग्स की बात करें तो विदेशी खिलाड़ियों में जॉनी बेयरस्टो भी पिछले मैच में फॉर्म में दिखे थे. सैम करण टीम की अहम कड़ी हैं. टीम कगिसो रबाडा को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं करना चाहेगी. ऐसे में पंजाब लियाम लिविंगस्टोन की जगह सिकंदर राजा या रिले रूसो को मौका दे सकता है. इसके अलावा, हर्षल पटेल का प्रदर्शन अब तक तीनों मैचों में काफी निराशाजनक रहा है. पंजाब उनकी जगह ऋषि धवन को मौका दे सकता है.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (Punjab Kings Probable Playing 11)
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभासिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर राजा/रिले रूसो, सैम करण, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.