IPL 2024: चहल ने तोडा 13 साल पुराना शेन वार्न का रिकॉर्ड, इस मामले में है तीसरे नंबर पर
IPL 2024: चहल ने तोडा 13 साल पुराना शेन वार्न का रिकॉर्ड, इस मामले में है तीसरे नंबर पर: भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल IPL के 17वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं। अब तक चहल का इस सीजन में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है।उन्होंने 5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं और पर्पल कैप की रेस में नंबर 1 के स्थान पर हैं। बतादें चहल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 10 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अपने 4 ओवरों में 43 रन देकर 2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। इसी के साथ चहल ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के पूर्व कप्तान शेन वार्न का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Read More- RCB VS MI 2024:आज के मैच में दोनों टीम कर सकती है बदलाव! आरसीबी का ये खिलाड़ी होगा बाहर?
IPL 2024: चहल ने तोडा रिकॉर्ड
चहल गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 2 विकेट हासिल करने के साथ अब राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल में खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।बतादें चहल साल 2022 के आईपीएल सीजन में राजस्थान टीम का हिस्सा थे। जिसके बाद से अब तक उन्होंने 36 मैचों में खेलते हुए राजस्थान के लिए 58 विकेट लिए हैं। बात करें शेन वार्न जिन्होंने साल 2008 से लेकर 2011 तक राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए बतौर कप्तान खेला उन्होंने 55 मैचों में 57 विकेट हासिल किए थे। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड सिद्धार्थ त्रिवेदी के नाम पर है जिन्होंने 76 मैचों में 65 विकेट हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर शेन वॉटसन का नाम है जिन्होंने 78 मैचों में 61 विकेट लिए हैं।
Read More- Hardik Pandya 2024:कम नहीं हो रही पांड्या फैमिली की मुश्किलें, सामने आया एक बड़ा मामला
IPL 2024: चहल का आईपीएल में प्रदर्शन
IPL 2024: आपको बतादें आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चहल अभी पहले स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने 150 मैचों में खेलते हुए 21.25 के औसत से 197 विकेट हासिल किए हैं। अब चहल आईपीएल में 200 विकेट पूरे करने के आंकड़े से सिर्फ 3 कदम ही दूर हैं। चहल ये कारनामा करने में कामयाब होते हैं तो वो आईपीएल में ये इतिहास रचने वाले पहले खिलाड़ी भी बन जाएंगे।