IPL 2024: अब भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है RCB? जानिए पूरा समीकरण

0
IPL 2024: अब भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है RCB? जानिए पूरा समीकरण

IPL 2024: अब भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है RCB? जानिए पूरा समीकरण: लगातार हार के बाद रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु की टीम जीत की पटरी पर लौट आई है। इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम में से एक सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहम मैच में आरसीबी ने 35 रन से जीत हासिल कर ली है। इस सीजन लगातार 6 मैच हारने के बाद आरसीबी को जीत नसीब हुई। इस आईपीएल में 9 मैच खेलने के बाद आरसीबी को एक महीने बाद दूसरी जीत नसीब हुई है।

Read More- Pbks Vs Kkr 2024: पंजाब और कोलकाता का मैच आज, गब्बर नहीं होंगे टीम का हिस्सा?

IPL 2024: इस तरह क्वालीफाई हो सकती है RCB

आरसीबी के पास फिलहाल 2 मैचों से 4 पॉइंट्स हैं। टीम को अभी लीग स्टेज में 5 मैच और खेलने हैं। कुछ चांस है की आरसीबी इस सीजन टॉप फोर में फिनिश कर सकती है। हालांकि इसके लिए आरसीबी को अपने बाकी के पांचों मैच जीतने के साथ साथ बाकी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। आरसीबी अगर अपने बाकी बचे पांचों मैच जीतने में कामयाब हो जाती है तो उसके 14 पॉइंट्स होंगे। लेकिन शर्त ये है कि हैदराबाद, लखनउ, दिल्ली, चेन्नई और गुजरात टाइटंस के पास भी 14 पॉइंट्स ही होने चाहिए. ऐसी स्थिति में आरसीबी बेहतर नेटरन रेट के आधार पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

Read More- RCB VS SRH: आरसीबी के खिलाफ हैदराबाद ने बनाया रिकॉर्ड! IPL 2024 में बन गयी पहली टीम

IPL 2024: दूसरों पर होना होगा निर्भर

आरसीबी के लिए दूसरा क्वालिफिकेशन समीकरण ये है कि हैदराबाद, लखनउ, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स सहित गुजरात टाइटंस में से कोई दो टीम के यदि 16 अंक हो जाते हैं तो फिर आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो जाएगी। और फिर इसके अलावा आरसीबी एक और हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *