Indian Players Salary: आईपीएल 2024 के बाद से बढ़ेगी खिलाड़ियों की सैलरी! बहाना बनाने वाले खिलाड़ियों का क्या होगा?
Indian Players Salary: आईपीएल 2024 के बाद से बढ़ेगी खिलाड़ियों की सैलरी, बहाना बनाने वाले खिलाड़ियों का क्या होगा: भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी टेस्ट मैच और घरेलू सीरीज को छोड़कर IPL पर ज्यादा फोकस करते हैं।इस बात को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर ये आरोप कई बार लग चुका है। अब BCCI टेस्ट फॉर्मेट को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठा सकता है। आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो BCCI टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ा सकती है। इसके आलावा साथ ही सभी सीरीज में खेलने वाले प्लेयर्स को बोनस भी मिल सकता है। तो क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।
Indian Players Salary: बढ़ेगी खिलाड़ियों की सैलरी
Indian Players Salary: सामने आ रही इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक BCCI IPL 2024 के बाद टेस्ट प्लेयर्स की सैलरी में बढ़ोतरी कर सकती है। बीसीसीआई हर टेस्ट सीरीज में खेलने वाले प्लेयर्स को बोनस भी दे सकती है। ये बदलाव एक अहम वजह से होने वाला है। कई प्लेयर्स आईपीएल में फिट रहने के लिए रणजी ट्रॉफी और घरेलू जैसे जरुरी मैचों को छोड़ रहे हैं। हाल ही में भारत के अच्छे बल्लेबाज ईशान किशन इस बात को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहे थे। आपको बतादें की ईशान ने बीसीसीआई के कहने के बावजूद भी रणजी ट्रॉफी का मैच अपनी होम टीम झारखंड के लिए मैच नहीं खेला था। इनके आलावा श्रेयस अय्यर ने भी रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच छोड़ दिया था।
Indian Players Salary: क्या है खिलाड़ियों की सैलरी
Indian Players Salary: BCCI अभी एक टेस्ट मैच खेलने के लिए खिलाड़ियों को 15 लाख रुपए की राशि देती है। सैलरी 2016 में डबल कर दी गई थी। वहीं एक वनडे मैच के लिए खिलाड़ियों को 6 लाख रुपए मिलते हैं। और एक टी20 मैच के लिए प्लेयर्स को 3 लाख रुपए सैलरी के तौर पर मिलते हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ग्रेड के हिसाब से हर साल सैलरी भी दी जाती है। इसमें प्लेयर्स का बोर्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट होता है।जिसमे खिलाड़ियों को बोर्ड के दिए गए नियम को मानना पड़ता है।
Indian Players Salary: क्या होगा सैलरी बढ़ने के बाद
Indian Players Salary: टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। भारत ने इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इंग्लैंड टीम ने इस सीरीज में शानदार शुरुवात करते हुए सीरीज का पहला मैच 28 रनों से अपने नाम था। लेकिन भारत ने इसके बाद लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम कर ली। आपको बता दें कि खिलाड़ियों की सैलरी आईपीएल के बाद बढ़ सकती है। अब ये देखना होगा की BCCI का ये दांव खिलाड़ियों के लिए कितना कारगर साबित होता है। अगर टेस्ट की सैलरी बढ़ती है तो ये जो खिलाड़ी टेस्ट से दूर हो रहे हैं क्या सैलरी बढ़ने के बाद टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे या फिर भी टेस्ट से दुरी बना के रखेंगे ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा।