Indian Bowlers 2024- दूसरे दिन के खेल में दिखा “डकैत” का आतंक, तीसरे दिन गेंदबाजों को करनी होगी और मेहनत

0
Indian Bowlers 2024- दूसरे दिन के खेल में दिखा "डकैत" का आतंक, तीसरे दिन गेंदबाजों को करनी होगी और मेहनत

Indian Bowlers 2024- दूसरे दिन के खेल में दिखा “डकैत” का आतंक, तीसरे दिन गेंदबाजों को करनी होगी और मेहनत :भारत और इंग्लैंड के बिच खेले जा रहे तीसरा टेस्ट मैच का दूसरा दिन ख़त्म हो गया है। जिसमे पहली पारी में भारत ने 445 रन बनाए। जिसमे सबसे ज्यादा रोहित शर्मा ने 131, रविंद्र जडेजा 112, और सरफराज खान ने 62 रन की पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की टीम की शुरुवात काफी बेहतरीन थी। इंग्लैंड की टीम का पहला विकेट 89 रन पर पहला विकेट गिरा। अश्विन को पहला विकेट मिला था। इस विकेट के साथ अश्विन ने अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट्स पुरे कर लिए। उसके बाद भी इंग्लैंड का बेसबॉल शो जारी रहा। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डकैत ने शानदार शतक जड़ा। और दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए।

Read More- Kane Williamson 2024- टूटा है 100 साल का घमंड, साउथ अफ्रीका को हरा कर रचा इतिहास

Indian Bowlers 2024 :डकैत का शो-

Indian Bowlers 2024 :भारत ने पहली पारी में 445 रन का स्कोर बनाया था। उसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुवात काफी बेहतरीन रही थी दोनों ओपनर ने शुरुवात से ही काउंटर अटैक किया। और पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी कर दी। इंग्लैंड के बल्लेबाज Ben Duckett ने इस मैच में 2 छक्के और 21 चौके की मदद से उन्होंने 133 रन बनाए। और हर गेंदबाज को रिमांड में लिया और शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। भारत के गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों के उपर दबाव नहीं बना पाई। उसका नतीजा ये हुआ की Ben Duckett ने अटैकिंग क्रिकेट खेल कर अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पंहुचा दिया।

Read More- Sarfaraz Khan IPL 2024- ऑक्शन में ना लेकर अब पचता रही हैं टीमें, टेस्ट में भी तेजी से रन बना कर IPL के लिए ठोकी दावेदारी

Indian Bowlers 2024 :भारतीय गेंदबाज हुए नाकाम-

Indian Bowlers 2024 :अच्छा स्कोर बोर्ड में लगाने के बाद भी भारत के गेंदबाज इंग्लैंड के उपर दबाव डालने में नाकाम रही। बुमराह,सिराज,जडेजा,कुलदीप ये सभी गेंदबाज बेअसर नजर आए। इंग्लैंड ने आते ही बोलर्स पर अटैक करना शुर कर दिया। लेकिन भारत की गेंदबाजी में कोई असर देखने को नहीं मिला। किसी भी गेंदबाज ने इंग्लैंड के उपर दबाव डालने में कामियाब नहीं हो पाए। आश्विन और सिराज को आज के मैच में 1-1 विकेट मिला है। अब देखना ये होगा की कल गेंदबाज केसा प्रदर्शन करते हैं।

Indian Bowlers 2024 :कल क्या करना होगा गेंदबाजों को-

Indian Bowlers 2024 :आज तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन खत्म हो गया है। गेंदबाजों को कल भी आज की गलती नहीं दोहरानी है। आज जैसे गेंदबाज बिलकुल ही हताश और डिफेंसिव दिखे वैसे कल नहीं करना है। कल गेंदबाजों को इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर अटैकिंग बोलिंग करनी है। कल इंग्लैंड को जल्द से जल्द ऑलआउट कर के अच्छी बड़ी लीड हासिल करनी होगी। वरना इंग्लैंड की टीम कभी भी भारत के बनाये स्कोर के आस पास पहुंच सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *