India U-19 Team 2024- विश्वकप हारने के बाद भी भारत के इन खिलाड़ियों को मिला रिवॉर्ड, जानिए कौंन-कौन है इस लिस्ट में शामिल

0
India U-19 Team 2024- विश्वकप हारने के बाद भी भारत के इन खिलाड़ियों को मिला रिवॉर्ड, जानिए कौंन-कौन है इस लिस्ट में शामिल

India U-19 Team 2024- विश्वकप हारने के बाद भी भारत के इन खिलाड़ियों को मिला रिवॉर्ड, जानिए कौंन-कौन है इस लिस्ट में शामिल : भारतीय क्रिकेट U -19 की टीम भले ही U-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई हो। लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि सब खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में लाजवाब प्रदर्शन किया। इस शानदार प्रदर्शन के बाद ICC ने खिलाड़ियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। ICC ने सोमवार को यानि कल अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 की बेस्ट टीम का ऐलान किया। जिसमें कुल 12 खिलाड़ी शामिल हैं। इस टीम में भारत के चार खिलाड़ियों को अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से जगह दी गई है। आइए जानते हैं कौन कौन है वो 4 खिलाड़ी।

Read More- Kulwant Khejroliya 2024: कुलवंत खेजरोलिया ने डाला बड़ौदा के खिलाफ शानदार स्पेल, बल्लेबाजों के पास नहीं था खेजरोलिया की गेंदों का जवाब

India U-19 Team 2024 :ये चार खिलाड़ी है शामिल-

India U-19 Team 2024 :इस सूचि में, भारत के U-19 के कप्तान उदय सहारन, ऑलराउंडर मुशीर खान, बल्लेबाज सचिन धस और बाएं हाथ के स्पिनर सौम्य पांडे आईसीसी की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ह्यू वेबगन को टूर्नामेंट की टीम का कप्तान बनाया गया है। बता दें इस टीम का चयन मीडिया, प्रसारक और ICC प्रतिनिधियों के पैनल ने किया। बड़ी बात ये है कि इस टीम में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 3 ही खिलाड़ी चुने गए। साउथ अफ्रीका के 2 और वेस्टइंडीज, पाकिस्तान के एक-एक खिलाड़ी को इस टीम में जगह मिली है।

Read More- Irfan Pathan 2024: भारत की हार पर पाकिस्तानी करने लगे ट्रोल, इरफ़ान पठान ने शानदार तरीके से ली पाकिस्तानियों की क्लास

India U-19 Team 2024 :टॉप स्कोरर रहे कप्तान-

India U-19 Team 2024 :टीम इंडिया U-19 के कप्तान उदय सहारन टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे। उदय ने 7 पारियों में 56 से ज्यादा की औसत से बेहतरीन 397 रन बनाए। सहारन के बल्ले से इस विश्वकप में एक शतक और तीन अर्धशतक निकले है। मुशीर खान ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। मुशीर ने 60 की औसत से 360 रन बनाए। इन्होने दो शतक जड़े। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सचिन धस ने भी अच्छा खेल दिखाते हुए 7 मैचों में 60 से ज्यादा की औसत से 303 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट भी 116 से ज्यादा का रहा। इस टूर्नामेंट में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले किसी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा का नहीं रहा। सचिन धस ने इसके अलावा एक शतक और एक अर्धशतक भी बनाया है। गेंदबाजी में सौम्य पांडे का जलवा रहा। सौम्य ने 7 मैचों में 18 विकेट चटकाए। और साथ ही उनका इकॉनमी रेट भी महज 2.68 रन प्रति ओवर रहा।

India U-19 Team 2024 :U-19 की बेस्ट टीम-

India U-19 Team 2024 :इस साल की U-19 की ऑल ओवर टॉप 12 खिलाड़ियों के नाम ICC ने जारी किये। उनमे से -लुआन डी प्रिटोरियस, हैरी डिक्सन, मुशीर खान, ह्यू वेबगन, उदय सहारन, सचिन धस, नाथन एडवर्ड, कैलम विडलर, उबैद शाह, क्वेना माफाका, सौम्य पांडे. जेमी डंक (12वें खिलाड़ी) ये है। भले ही भारत की U-19 की टीम इस बहार ट्रॉफी से चूक गई हो लेकिन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर जरूर खींचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *