IND W Vs BAN W 2024: बांग्लादेश के खिलाफ भारत का जलवा जारी, हासिल की अजेय बढ़त

0
IND W Vs BAN W 2024: बांग्लादेश के खिलाफ भारत का जलवा जारी, हासिल की अजेय बढ़त

IND W Vs BAN W: अभी आईपीएल का बुखार छाया हुआ है। लेकिन इसी बिच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिया है। भारत और बांग्लादेश के बिच टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसमे भारतीय महिला गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद शेफाली वर्मा के अर्धशतक से बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20I में जीत दर्ज कर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने तीसरे मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है।

Read More- RR VS SRH 2024: राजस्थान-हैदराबाद के बिच हुए मैच में हुआ विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला

IND W Vs BAN W: फुस रही बांग्लादेश की बैटिंग

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज दिलारा अख्तर ने 25 गेंद पर 39 रन की पारी खेली। इसके बाद कप्तान निगार सुल्ताना ने 28 रन बनाया। इन पारियों के बावजूद बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 117 रन ही बना सकी। इस मैच में भारत की ओर से राधा यादव ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए।इनके अलावा रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर और श्रेयंका पाटिल को एक-एक विकेट मिला।

IND W Vs BAN W: भारत की दमदार शुरुवात

118 रन का पीछा करने उतरे भारत को शेफाली और स्मृति ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 59 रन बना दिए। इस मैच में शेफाली ने शोरिफा खातून का स्वागत तीन चौकों के साथ किया और इसके अलावा नाहिदा अख्तर पर भी लगातार तीन चौके भी मारे।

IND W Vs BAN W: भारत ने बनाई अजेय बढ़त

शेफाली ने फाहिमा खातून की गेंद पर एक रन के साथ नौवां अर्धशतक पूरा किया। लेकिन अगले ओवर में रितु मोनी को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठीं। आउट होने से पहले शेफाली ने 38 बॉल पर 51 रन की पारी खेली। मंधाना ने इस मैच में 42 गेंद पर 47 रन बनाए। टीम को जीत के लिए 5.5 ओवर में 18 रन की जरुरत थी। फिर ये लक्ष्य भारत ने आराम से हासिल कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *