Ind Vs Sa U-19 Semi Final Live- भारत ने सॉउथ अफ्रिका को दिए शुरुवाती 2 बड़े झटके, इसमें साउथ अफ्रीका का स्टार बल्लेबाज भी शामिल।
Ind Vs Sa U-19 Semi Final Live- भारत ने सॉउथ अफ्रिका को दिए शुरुवाती 2 बड़े झटके, इसमें साउथ अफ्रीका का स्टार बल्लेबाज भी शामिल। अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बिच हो रहा है। जिसमे भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। और ये फैसला अब तक सही साबित हो रहा है। भारत के गेंदबाजों को साउथ अफ्रीका के स्टीव स्टोक नाम बल्लेबाज से खतरा बताया जा रहा था। क्युकी ये साउथ अफ्रीका का सबसे शानदार बल्लेबाज है जो की मैच का रुख कभी भी पलट सकता है। स्टीव स्टोक ने ऋषभ पंत के रिकॉर्ड भी तोड़ रखे हैं। इसलिए ये बल्लेबाज ऐसे बड़े मैच में खतरा भी साबित हो सकता है ऐसा दिग्गजों का कहना था। लेकिन आपको बतादें की भारतीय गेंदबाज ने स्टीव स्टोक को आउट कर दिया है।
Ind Vs Sa U-19 Semi Final Live :स्टीव स्टोक नाम का खतरा टला-
Ind Vs Sa U-19 Semi Final Live :भारत और साउथ अफ्रीका के बिच U-19 का सेमीफइनल मैच खेला जा रहा है। जिसमे भारत ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच में एक ऐसा बल्लेबाज भी खेल रहा है जो की भारत के लिए खतरा साबित हो सकता है। उसका नाम है स्टीव स्टोक। ये बल्लेबाज भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज का भी रिकॉर्ड तोड़ चूका है। इसलिए इस बल्लेबाज से खतरा कहा जा रहा था लेकिन आपको बतादें की भारत के गेंदबाज राज लिम्बानि ने स्टीव स्टोक का विकेट ले लिया है। इसके आलावा भी एक और विकेट मिला है। फिलहाल साउथ अफ्रीका का स्कोर 10.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान में 59 रन्स बना चुकी है।
Read More- Jasprit Bumrah -Ind Vs Eng तीसरे टेस्ट मैच में बाहर होंगे बुमराह ?जानिए क्या है कारण !!!
Ind Vs Sa U-19 Semi Final Live :स्टीव स्टोक का पहले का प्रदर्शन-
Ind Vs Sa U-19 Semi Final Live :स्टीव स्टोक ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 5 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 42.80 की औसत से 2 अर्धशतक के साथ 214 रन जड़े हैं। अब टूर्नामेंट में छठा मैच वो सेमीफाइनल के तौर पर भारत के खिलाफ खेलेंगे और, भारतीय टीम के खिलाफ उनका पिछला रिकॉर्ड काफी बेहतर है। स्टीव स्टोक ने भारत की अंडर 19 टीम के खिलाफ सिर्फ 2 वनडे अब तक खेले हैं लेकिन उसमें उनका औसत 57.50 का है।स्टीव स्टोक ने 115 रन बनाए हैं। जिसमें बेस्ट स्कोर 69 रन का है। हलाकि भारत ने स्टीव स्टोक का विकेट तो हासिल कर लिया है। लेकिन अब देखने की बात ये है की क्या भारत आज का सेमीफइनल मैच जीत कर U-19 2024 के फाइनल में जगह बना पाएगी या नहीं।