Ind Vs Nep U-19 Wc- नेपाल को हरा कर भारत ने हासिल की लगातार चौथी जीत, लगातार पांचवी बार पहुंची U-19 के Semi final में
Ind Vs Nep U-19 Wc- नेपाल को हरा कर भारत ने हासिल की लगातार चौथी जीत, लगातार पांचवी बार पहुंची U-19 के सेमीफइनल में U-19 वर्ल्डकप में भारत की धूम जारी। भारत ने नेपाल को 132 रन्स से हरा कर लगातार चौथी जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारत ने U-19 के सेमीफइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने इस मैच में 297 रन्स का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, साथ ही दो बल्लेबाज़ों के शतक भी आए थे। भारतीय टीम सुपर-सिक्स के ग्रुप-1 में नंबर-1 बनी हुई है और अब वर्ल्ड कप जीतने की ओर दम बढ़ा दिए हैं। नेपाल की टीम इस मैच में सिर्फ 165 रन ही बना पाई।
Ind Vs Nep U-19 Wc-इस मैच में भारत का परफॉर्मन्स-
Ind Vs Nep U-19 Wc भारत ने इस मैच में अच्छी शुरुवात नहीं की थी। लेकिन फिर भी भारत ने बड़ा स्कोर किया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए दो सेंचुरी आई, कप्तान उदय शरण ने 107 बॉल में 100 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके भी लगाए। सचिन धास ने भी धमाकेदार पारी खेली, उन्होंने 101 बॉल पर 116 रन बनाए। सचिन ने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के भी लगाए, इन्हीं दो पारियों के दमपर टीम इंडिया ने कमाल किया और बाकी काम भारतीय बॉलर्स के हवाले कर दिया। नेपाल की टीम शुरुआत में कुछ पार्टनरशिप कर पाई लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाई।
Ind Vs Nep U-19 Wc-नेपाल की बल्लेबाजी-
Ind Vs Nep U-19 Wc इतने बड़े लक्ष का पीछा कर रही नेपाल की शुरुवात ठीक ठाक रही। नेपाल का पहला विकेट 48 पर गिरा। इसके बाद से नेपाल टीम का बैलेंस बिगड़ गया। टीम इंडिया के लिए सौमी पांडे ने सबसे ज्यादा 4 विकेच लिए, उनके अलावा अर्शिन कुलकर्णी ने भी दो विकेट लिए. टीम इंडिया इस बड़ी जीत के साथ लगातार चार मैच जीत चुकी है और अब ग्रुप की टॉपर है।
Read More- Aus Vs Wi 1st ODI Match- ऑस्ट्रेलिया के सामने पस्त हुई वेटइंडीज़, 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे
Ind Vs Nep U-19 Wc-भारत की जीत का मंत्र –
Ind Vs Nep U-19 Wc भारत ने इस U-19 में 4 मैच जीत चुके हैं। भारत ने नेपाल से पहले न्यूजीलैंड,आयरलैंड और बांग्लादेश को भी हराया है। इन चारों जीत में ये बात सामान्य है की भारत ने इन चारों मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ही भारत ने हर मैच में जित जसोल किया है। और वो भी बड़े अंतर से हर मैच में जीत मिली है। भारतीय टीम लगातार पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। देखना ये होगा की क्या भारत अपना जीत का सिसिला जारी रख पाएगी या नहीं।