IND vs ENG: यशश्वी जैस्वाल ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक! सस्ते में पवेलियन लौटे शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर
IND vs ENG: यशश्वी जैस्वाल ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक! सस्ते में पवेलियन लौटे शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर, भारत और इंग्लैंड की बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जिसमे इंडिया ने टॉस जीतकर सबसे पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इस मैच में दोनों ही टीमों में कई सारे बदलाव किये गए है। टीम इंडिया की तरफ से KL राहुल और रविंद्र जडेजा की जगह सरफराज खान और सौरभ कुमार को मौका मिला हैं। आइये जानते है मैच का पूरा हाल..
ये भी पढ़े- IND vs ENG: कौन है शोएब बशीर? जिसे मिला दूसरे टेस्ट में इंडिया के ख़िलाफ़ डेब्यू करना का मौका
टॉस जीतकर रोहित ने चुनी पहले बल्लेबाजी
भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो इंडिया के लिए काफी कारगर साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी उतरे टीम इंडिया के धुरंधर यशस्वी जैस्वाल और रोहित शर्मा ने मिलकर टीम को अच्छी शुरुवात दी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ज्यादा देर तक यशस्वी का साथ नहीं निभा पाए और महज 14 रन के निजी स्कोर पर डेब्यूडेंट बशीर का शिकार हुए। इसके बाद यशस्वी का साथ देने आये शुभमण इस मैच में भी फ्लॉप साबित हुए और महज 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
यशश्वी जैस्वाल ने जड़ा शतक
एक तरफ का छोर यशस्वी जैस्वाल ने रोक के रखा था। शुभमण के आउट होने के बाद में साथ देने आये श्रेयस अय्यर भी 27 रन बनाकर आउट हो गए। एक तरफ से यशस्वी ताबड़तोड़ रन बनाते हुए नजर आये। यशस्वी ने इस इनिंग में अपने करियर का दूसरा शतक जड़ा। 185 बाल में 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 125 रन बनाकर नाबाद है। फ़िलहाल यशस्वी के साथ में डेब्यूडेंट प्लेयर रजत पाटीदार उनका बखूबी साथ निभा रहे है। टी ब्रेक तक इंडिया का स्कोर 225/3 (63) है।
फिर फ्लॉप रहे शुभमण और श्रेयस
पिछले टेस्ट को भुलाकर शुभमण और श्रेयस को टीम में मौका मिला था लेकिन फिर वह फ्लॉप साबित हुए। दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी इन दोनों खिलाड़ियों के बैट से रन नहीं निकले। शुभमण 34 रन तो श्रेयस महज 27 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इस मैच में कप्तान को इन दोनों खिलाड़ियों से अपेक्षा थी लेकिन दोनों कप्तान के भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए।
रजत पाटीदार को मिला मौका
कुछ दिनों से अटकने थी कि सरफराज खान और रजत पाटीदार में से एक टीम में किसको जगह मिलेगी लेकिन यह अटकने दूर हो गई हैं तो सरफराज को नहीं रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है। रजत का डोमेस्टिक फॉर्म भी काफी बेहतरीन रहा है। रजत पाटीदार ने आईपीएल में खेलते हुए लखनऊ के खिलाफ शतक भी मारा है। रजत पाटीदार एक आक्रामक बल्लेबाज हैं। वो डोमेस्टिक में भी आक्रामक बल्लेबाजी करते है। देखना ये होगा की रजत को मिला ये मौके का वो फायदा उठा पाएंगे या नहीं।
यहाँ देखे दोनों टीमों की प्लेइंग-11
India Playing-11: Yashasvi Jaiswal, Rohit Sharma (c), Shubman Gill, Rajat Patidar, Shreyas Iyer, Srikar Bharat (wk), Ravichandran Ashwin, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mukesh Kumar
England Playing-11: Zak Crawley, Ben Duckett, Ollie Pope, Joe Root, Jonny Bairstow, Ben Stokes (c), Ben Foakes (wk), Rehan Ahmed, Tom Hartley, Shoaib Bashir, James Anderson