IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया से कटा इन दो खिलाड़ियों का पत्ता, टीम में मिला इस स्टार खिलाड़ी को मौका

0
IND vs ENG Test Series: KL राहुल और रविंद्र जडेजा टीम से बाहर! टीम में मिला इस घरेलु स्टार खिलाड़ी को मौका

IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया से कटा इन दो खिलाड़ियों का पत्ता, टीम में मिला इस स्टार खिलाड़ी को मौका, भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है जिसमे से पहले टेस्ट मुकाबले में 28 रन से इंग्लैंड ने जीत हासिल की। हार के चलते टीम में कई सारे बदलाव् देखने को मिल रहे है। जिसमे रिपोर्ट्स के अनुसार टीम से KL राहुल और रविंद्र जडेजा बाहर हो गए है। इनकी जगह पर टीम में दो खिलाड़ियों को नियुक्त किया जा रहा है। आइये जानते है कौन है यह दो खिलाड़ी जिन्हे मिलेगा टीम में मौका।

ये भी पढ़े- IND vs ENG: क्या मैदान पर जडेजा के साथ हुआ था धोखा? अंपायर के फैसले से मचा हड़कंप

KL राहुल और रविंद्र जडेजा टीम से बाहर!

image 2

पहली ही टेस्ट में अपने ही घर पर हार के बाद टीम इंडिया काफी ज्यादा सतर्क हो गई है जिसके चलते टीम में बदलाव देखने को मिल रहे है। ऐसे में चोट के चलते इंडियन टीम मैनेजमेंट ने KL राहुल और रविंद्र जडेजा को टीम से बाहर कर दिया है। इनकी जगह टीम में दो खिलाड़ियों को जोड़ा गया है जिनका नाम सरफराज खान और सौरभ कुमार है। सरफराज खान को घरेलू क्रिकेट का बादशाह भी कहा गया है।

सरफराज खान को टीम इंडिया से बुलावा

image 1

सरफराज खान लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है जिसके चलते आखिरकार कई सालो की तपस्या के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से उन्हें बुलावा आ ही गया है। उन्होंने लिस्ट “A” में कुल 37 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 629 रन बनाये। अपनी फिटनेस के चलते सरफराज खान को परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 2022-23 सीजन में उन्होंने 6 मैच में 92.66 की औसत से 556 रन बनाए जिसमे 3 सेंचुरी शामिल है। घरेलू क्रिकेट में उनके नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। वह एक ऐसे एकलौते बल्लेबाज है जिन्होंने 3 सीजन में 2466 रन बनाये है।

ये भी पढ़े- IPL 2024: 42 की आयु में भी जोश बरकरार, आईपीएल 2024 के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी तैयारी शुरू की है!

कौन है सौरभ कुमार जिन्हे मिला टीम इंडिया में मौका?

image

सरफराज खान के अलावा टीम में सौरभ कुमार को मौका मिला है। सौरभ कुमार एक आल राउंडर खिलाड़ी है जिन्हे रविंद्र जडेजा की जगह पर रेप्लस किया गया है। सौरभ कुमार ने अब तक लिस्ट A में 68 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 2061 रन बनाये है। इसके अलावा उन्होंने 290 विकेट भी झटके है। सौरभ कुमार ने अब तक आईपीएल भी नहीं खेला है और उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है। सौरभ कुमार उत्तरप्रदेश के रहने वाले है उन्होंने क्रिकेट के चलते सरकारी नौकरी तक छोड़ दी। ऐसे में यह चौका देने वाला फैसला है। सरफराज खान, सौरभ कुमार के अलावा टीम में वाशिंगटन सुंदर की भी टीम में वापसी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *