Ind Vs Eng Test में शुभमन-श्रेयस की खराब फॉर्म जारी, जानिए बैटिंग कोच ने क्या कहा दोनों को लेकर ?

0
Test Match में शुभमन-श्रेयस की खराब फॉर्म जारी, जानिए बैटिंग कोच ने क्या कहा दोनों को लेकर

Ind Vs Eng Test में शुभमन-श्रेयस की खराब फॉर्म जारी, जानिए बैटिंग कोच ने क्या कहा दोनों को लेकर-शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर दोनों ही वनडे और T-20 में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं। इन दोनों फॉर्मेट में गिल और अय्यर की फॉर्म लाजवाब है। लेकिन जब बात टेस्ट मैच की आती है तो दोनों का बल्ला खामोश हो जाता है। गिल की बात की जाए तो पिछले 9 टेस्ट इनिंग में गिल ने एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगाई है। और ये बात भारत के लिए चिंता का विषय है। गिल की ऑस्ट्रेलिया के गाबा में खेली गई 91 रन्स की पारी को हटा दें तो गिल के बल्ले से कोई बड़ी इनिंग नहीं आई है। श्रेयस की बात की जाये तो श्रेयस भी अपनी फॉर्म से फैंस को काफी नाराज किया है। गिल-श्रेयस की फॉर्म देख कर बैटिंग कोच ने उनके बारे बहुत कुछ कहा है। आईये जानते हैं क्या है मामला ?

Read More- Amazing facts: क्रिकेट में क्यों होते है 3 ही स्टंप्स! उससे ज्यादा या कम क्यों नहीं? आइये जानते है इसके पीछे की वजह…

Ind Vs Eng Test

Ind Vs Eng Test-गिल की ख़राब फॉर्म जारी –

Ind Vs Eng Test शुभमन गिल का साल 2022-23 काफी अच्छा रहा। गिल ने साल 2023 में 5 शतक लगाए थे। इसके साथ ही गिल ने आईपीएल 2023 में भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। लेकिन इसके बाद से गिल का बल्ला खामोश हो गया। गिल को वनडे वर्ल्डकप 2023 में खेलने का मौका मिला। लेकिन गिल ने इस मौके का फायदा नहीं उठा पाया। और बस श्री लंका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी को छोड़ दें तो गिल उसके अलावा कोई भी पारी असरदार नहीं खेल पाए। गिल को उसके बाद भी और मौका मिला लेकिन वो फायदा नहीं उठा पाए। गिल को हालही में हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी मौका मिला था। लेकिन वो फिर भी रन्स बनाने में नाकाम रहे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी गिल फ्लॉप रहे। गिल का फ्लॉप शो लगातार जारी है। देखना ये होगा की अगर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उनको मौका मिलता है तो क्या वो इस मौके का फायदा उठा पाएंगे या नहीं।

Read More- ICC रैंकिंग में भारतीयों का बोलबाला जारी, आइए देखते हैं कौन है किस नंबर पर

Ind Vs Eng Test

Ind Vs Eng Test-टेस्ट में श्रेयस नाकाम –

श्रेयस अय्यर को काफी समय से टेस्ट का हिस्सा बनाया गया है। लेकिन वो अपने आपको साबित नहीं कर पा रहे । श्रेयस अय्यर की वनडे और T-20 फॉर्म देख कर ही त्सेत की टीम में शामिल किया गया था की वो मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी कर के मिडिल आर्डर को मजबूत करेंगे। लेकिन उन्होंने पहले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन भी किया था। लेकिन उसके बाद से उनका टेस्ट फॉर्म काफी हद तक ख़राब हो गया। और वो गलत शार्ट सिलेक्शन करके आउट होते गए। पिछली 10 इनिंग्स में श्रेयस ने फैंस को काफी निराश किया है। वनडे और T-20 में श्रेयस काफी तगड़े खिलाडी हैं लेकिन टेस्ट में वो अब तक अपने आपको साबित नहीं कर पाए हैं।

Test Match 1

Ind Vs Eng Test-बैटिंग कोच का बयान-

Ind Vs Eng Test-श्रेयस और गिल की फॉर्म देख कर बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने दोनों का बचाव करते हुए कहा, ‘दोनों ने ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। उन्हें यकीन है की दोनों जल्द ही बड़ी परियां खेलेंगे। राठौड़ ने आगे कहा,कि जज्बे के साथ खेलने और आक्रामक क्रिकेट खेलने में अंतर है।उन्होंने सलाह दी कि दोनों को जज्बे के साथ खेलना चाहिए लेकिन बल्लेबाजों को ये समझ रखनी जरूरी है कि कौन सा शॉट सुरक्षित है और कोनसा नहीं। राठौड़ ने माना कि हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने अनुशासन की कमी थी और अब विशाखापट्टनम में बल्लेबाजों को एक प्लानिंग के साथ उतरना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *