IND vs ENG: सरफराज खान का टीम इंडिया में चयन! लेकिन क्या मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह? जानिए…

0
IND vs ENG: सरफराज खान का टीम इंडिया में चयन! लेकिन क्या मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह? जानिए...

IND vs ENG: सरफराज खान का टीम इंडिया में चयन! लेकिन क्या मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह? जानिए…, हाल ही में सरफराज की टीम इंडिया में एंट्री हो गई है लेकिन सभी के मन में यही संदेह है कि टीम इंडिया की स्क्वाड में जगह तो मिल गई है लेकिन क्या है उनकी जगह प्लेइंग-11 में बन पायेगी। टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज KL राहुल के चोटिल होने के कारन सरफराज खान को टीम में मौका दिया गया है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़े- U-19 IND vs U-19 NZ: न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ Musheer Khan ने जड़ा वर्ल्ड कप का दूसरा शतक!

सरफराज खान का टीम इंडिया में चयन!

सरफराज खान लम्बे समय इस क्षण का इंतजार कर रहे थे लेकिन वह सपना ही क्या जो पूरा न हो। और आज सरफराज खान का टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना पूरा हो चूका है। ICC ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए सरफराज खान को बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया है। डोमेस्टिक क्रिकेट में सरफराज खान लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है जिसकी वजह से आज उन्हें यह मौका मिला है।

image 15

सरफराज खान का जानिए क्यों हुआ टीम इंडिया में चयन?

सरफराज खान लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है जिसके चलते आखिरकार कई सालो की तपस्या के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से उन्हें बुलावा आ ही गया है। उन्होंने लिस्ट “A” में कुल 37 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 629 रन बनाये। अपनी फिटनेस के चलते सरफराज खान को परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 2022-23 सीजन में उन्होंने 6 मैच में 92.66 की औसत से 556 रन बनाए जिसमे 3 सेंचुरी शामिल है। घरेलू क्रिकेट में उनके नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। वह एक ऐसे एकलौते बल्लेबाज है जिन्होंने 3 सीजन में 2466 रन बनाये है।

ये भी पढ़े- IND vs ENG: कप्तान रोहित शर्मा ने सुनाई इन खिलाड़ियों को खरी-खोटी और कहा कि-“तुम्हे इनसे सीखना…”

image 14

क्यों नहीं मिल सकती प्लेइंग-11 में जगह

सरफराज खान के अलावा टीम इंडिया की स्क्वाड में मध्यप्रदेश के रजत पाटीदार शामिल हैं जिन्होंने रणजी और डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया हैं। सरफराज खान से पहले से ही टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए रजत पाटीदार। इसके अलावा ध्रुव जुरेल जो कि अच्छे विकेटकीपर बैट्समैन है उन्हें भी मौका नहीं मिला है। ऐसे में प्लेइंग 11 में सरफराज खान के जगह पाना मुश्किल है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और कप्तान डिसाइड करेगा कि किसे मौका दिया जाए। ऐसे में सरफराज खान के अलावा टीम इंडिया में सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुन्दर की एंट्री हुई है।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए कैसी होगी टीम इंडिया की स्क्वाड?

Rohit Sharma (captain), Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal, Shreyas Iyer, KS Bharat-Dhruv Jurel (wicketkeeper), Ravichandran Ashwin, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Mohammad Siraj, Mukesh Kumar, Jasprit Bumrah, Avesh Khan, Rajat Patidar , Sarfaraz Khan, Washington Sundar and Saurabh Kumar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *