IND vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने की प्लेइंग-11 की घोषणा, 690 विकेट लेने वाले गेंदबाज को किया टीम में शामिल
IND vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने की प्लेइंग-11 की घोषणा, 690 विकेट लेने वाले गेंदबाज को किया टीम में शामिल, कल भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला विशाखापट्टन में खेला जाएगा। इंग्लैंड टीम ने इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। ऐसे में इंग्लैंड टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। जिसमे जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर को शामिल किया गया है। शोएब बशीर का यह डेब्यू मैच है।
James Andersen की टीम में वापसी
जेम्स एंडरसन की टीम में वापसी हुई है। जेम्स एंडरसन टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो सकते है। 41 वर्ष की उम्र में जेम्स एंडरसन ने 183 टेस्ट मुकाबले खेले है जिसमे उन्होंने 341 इन्निंग्स में गेंदबाजी की है और 26.42 की लाजवाब औसत से 690 विकेट चटकाए है। इन्हे स्विंग का किंग भी कहा जाता है। इंग्लैंड के लिए टेस्ट में जेम्स एंडरसन सबसे सफलतम गेंदबाज में से एक है।
दोनों ही टीमें चोटिल खिलाड़ियों से परेशान
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच को लेकर काफी ज्यादा चर्चाये हो रही है। एक तरफ टीम इंडिया में विराट कोहली अवेलबल नहीं है और KL राहुल-रविंद्र जडेजा चोट के चलते इस सीरीज से बहार हो गए है। जिसकी जगह सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुन्दर को टीम में शामिल किया गया है। उधर इंग्लैंड की बात करे तो इंग्लैंड के खतरनाक स्पिनर जैक लीच चोट के चलते टीम से बाहर हो गए है उनकी जगह टीम में एब बशीर को मौका मिला है।
यहाँ देखे दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंग्लैंड की प्लेइंग-11
- जैक क्रॉली
- बेन डकेट
- ओली पोप
- जो रुट
- जॉनी बेयरस्टो
- बेन स्टोक्स (कप्तान)
- बेन फॉक्स
- रेहान अहमद
- टॉम हार्टले
- एब बशीर
- जेम्स एंडरसन