Ind Vs Eng 5th Test:धर्मशाला टेस्ट में ये कीर्तिमान हासिल कर लेंगे आर अश्विन, जानिए क्यों अश्विन को टीम से निकालने की हो रही थी बातें

0
Ind Vs Eng 5th Test:धर्मशाला टेस्ट में ये कीर्तिमान हासिल कर लेंगे आर अश्विन, जानिए क्यों अश्विन को टीम से निकालने की हो रही थी बातें

Ind Vs Eng 5th Test:धर्मशाला टेस्ट में ये कीर्तिमान हासिल कर लेंगे आर अश्विन, जानिए क्यों अश्विन को टीम से निकालने की हो रही थी बातें: भारत के स्पिनर आर अश्विन एक ऐसा नाम है जिनकी उंगलियों पर विश्व के बड़े बड़े बल्लेबाज नाचते हैं। अश्विन की गेंदबाजी के आगे बड़े से बड़े दिग्गज खिलाड़ी भी क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाते।बतादें की भारत का ये गेंदबाज बहुत जल्द ही बड़ा मुकाम छूने वाला है।बतादें की इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा टेस्ट जो की धर्मशाला में खेला जाना है उस टेस्ट में जैसे ही अश्विन खेलने उतरेंगे इसके साथ ही उनके 100 टेस्ट मैच पूरे हो जाएंगे।अपनी इस उपलब्धि से पहले अश्विन ने एक बड़ा खुलासा किया है। आइए जानते हैं क्या कहा अश्विन ने ?

Read More- Shahbaz Nadeem: 800से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास, जानिए क्या है असली वजह

Ind Vs Eng 5th Test: अश्विन का करियर था मुश्किल में

Ind Vs Eng 5th Test: हालही में धर्मशाला में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन ने बताया कि 12 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ ही उनका करियर खतरे में था। वहां उन्हें टीम से बाहर निकालने की बातें भी हो रही थी। अश्विन ने खुलासा करते हुए कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ साल 2012 में उनके खिलाफ एलिस्टर कुक और केविन पीटरसन ने खूब ज्यादा रन बनाए थे। वो सीरीज उनके लिए काफी मुश्किल थी।अश्विन ने बताया कि उस सीरीज के दौरान उन्हें बाहर करने की काफी चर्चा हो रही थी।यहाँ तक की सेलेक्टर्स ने भी अश्विन से बातचीत की थी। इसके बाद मीडिया में भी अश्विन के खिलाफ काफी आर्टिकल लिखे गए थे जो कि उनके लिए शानदार सबक थे। अश्विन ने कहा कि इन घटनाओँ से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। अश्विन ने आगे बताया कि क्रिकेट से ही वो सीखे हैं कि सीखना सबसे बड़ी बात है।

Read More- ISPL 2024: ISPL टूर्नामेंट की शुरुवात होगी कल से, जानिए किस पर देख सकते है सारे मैच!

Ind Vs Eng 5th Test: बड़ा कीर्तिमान रचेंगे अश्विन

Ind Vs Eng 5th Test: बतादें की जिस सीरीज से अश्विन को बाहर करने की बातें उठ रही थी इंग्लैंड के खिलाफ उस टेस्ट सीरीज में अश्विन 4 मैचों में महज 12 विकेट ही हासिल कर पाए थे। उस समय अश्विन का गेंदबाजी औसत 50 से भी ज्यादा का हो गया था। साथ ही उनका इकॉनमी रेट भी 3 रन प्रति ओवर से ज्यादा का था। भारतीय पिच पर बेहद खराब प्रदर्शन किसी भी गेंदबाज के लिए बहुत बुरा संकेत था। लेकिन अश्विन ने इसके बाद बेहतरीन वापसी की थी। साल बतादें की 2013 में अश्विन ने सिर्फ 22.51 की औसत से 41 विकेट लिए थे।2015 में अश्विन 62 विकेट चटकाए और 2016 में उन्होंने 72 विकेट हासिल किए थे। बतादें की अब अश्विन 99 टेस्ट मैचों में 507 विकेट ले चुके है। और धर्मशाला में अश्विन 100 टेस्ट मैच खेलकर अपना बड़ा सपना पूरा करने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *