IND VS ENG 4th Test Match: चौथे टेस्ट में बुमराह नहीं होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा, बैटिंग कोच ने कह दी ये बड़ी बात
IND VS ENG 4th Test Match: चौथे टेस्ट में बुमराह नहीं होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा, बैटिंग कोच ने कह दी ये बड़ी बात: भारत और इंग्लैंड के बिच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसमे से 3 मैच खत्म हो चुके हैं। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है।भारत और इंग्लैंड की टीमें चौथे टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं। अगला टेस्ट मैच रांची में 23 फरवरी से खेला जाना है।चौथ मैच को भी भारत जीत कर सीरीज में 3-1 से आगे होना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम सीरीज में बराबरी के मकसद से उतरेगी। रांची टेस्ट के लिए दोनों ही टीमों की तैयारी पूरी हो चुकी है। टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव होना तय दिख रहा है। बुमराह इस मैच में नहीं खेलेंगे और उनकी जगह मुकेश कुमार या आकाशदीप में से किसी एक गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है। रांची टेस्ट से पहले टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने बुमराह को लेकर एक बयान दिया है जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
Read More- IPL Schedule 2024:आज होगा आईपीएल 2024 का शेड्यूल जारी, जानिए कितने बजे और किस जगह देखें LIVE
IND VS ENG 4th Test Match: विक्रम राठौर का बयान
IND VS ENG 4th Test Match: भारत के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हैं लेकिन इसके बावजूद वो रांची में नहीं खेल सकते। राठौर ने बताया कि वो हर मैच में बुमराह को खेलते देखना चाहते हैं लेकिन इसकी हमें इजाजत नहीं है। बुमराह को आराम देना बहुत जरूरी है। बैटिंग कोच राठौर के बयान से साफ है कि लगातार तीन मैच खेलने वाले बुमराह को रोहित शर्मा भी चौथा मैच नहीं खिला सकते क्योंकि इससे टीम इंडिया का बड़ा नुकसान हो सकता है। क्योंकि अगर बुमराह को चोट लग गई तो फिर उनका टी20 वर्ल्ड कप में खेलना भी मुश्किल हो सकता है। इस वजह से बुमराह को रेस्ट देना बहुत जरूरी है।
IND VS ENG 4th Test Match: बुमराह के बिना खेलेगी भारत-
IND VS ENG 4th Test Match: IND VS ENG 4th Test Match में बुमराह के रेस्ट से टीम इंडिया को फर्क तो काफी ज्यादा पड़ेगा।आपको बतादें की बुमराह इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर को काफी ज्यादा परेशान किया है। अब बुमराह की जगह चाहे कोई भी तेज गेंदबाज खेले ये बात तो पक्की है कि वो बुमराह के लेवल का नहीं होगा। टीम इंडिया उम्मीद करेगी कि रांची में अश्विन और जडेजा अपना बेस्ट प्रदर्शन करें और कुलदीप यादव भी अपना दम दिखाएं। साथ ही सिराज से राजकोट टेस्ट का गेंदबाजी प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद रहेगी। आपको बता दें रांची की पिच तेज गेंदबाजों को भी मदद देती है। पहले दो दिन यहां तेज गेंदबाजों की बॉल पिच और हवा दोनों में हिलती है। ऐसे में यहां टीम इंडिया को बुमराह की कमी तो खलेगी ही ।