Ind Vs Eng 3rd Test Rohit Sharma- राजकोट में रोहित का “राज”, इस मामले में गांगुली को छोड़ा पीछे
Ind Vs Eng 3rd Test Rohit Sharma- राजकोट में रोहित का “राज”, इस मामले में गांगुली को छोड़ा पीछे :भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज से यानि 15 फरवरी से राजकोट में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने सिर्फ 33 रन पर भारत के 3 विकेट गिराकर राजकोट टेस्ट में अपने जश्न का पूरा इंतजाम कर लिया था। लेकिन, जब तक क्रीज पर रोहित शर्मा खड़े हों, भला तब ये कैसे संभव था? राजकोट की पिच पर रोहित अपनी टीम इंडिया की ढाल बनकर खड़े हो गए। रोहित ने विकेट पर खूंटा गाड़ दिया। रोहित ने को ऐसे जमाये कि इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए विकेट लेना मुश्किल हो गया। नतीजा ये था कि ना सिर्फ भारत की बिखरती पारी पर ट्रैक पर आई। बल्कि टेस्ट क्रिकेट में 10 पारियों के इंतजार के बाद रोहित शर्मा के बल्ले से शानदार शतक भी निकला।
Ind Vs Eng 3rd Test Rohit Sharma :बल्लेबाजी से हेटर्स को दिया जवाब-
Ind Vs Eng 3rd Test Rohit Sharma :रोहित शर्मा ने राजकोट के मैदान पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। राजकोट में टेस्ट शतक लगाने वाले रोहित ओवरऑल 10वें और भारत के छठे बल्लेबाज हैं। रोहित ने आखिरी टेस्ट शतक पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। उसके बाद ये 11वीं टेस्ट इनिंग है, जिसमें रोहित के बल्ले से शतक निकला है। रोहित को लेकर ट्रॉल्स काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे थे। रोहित अपनी इनिंग में कभी 42 कभी 30 कभी शून्य पर आउट होते थे। तो तब उनके खिलाफ ट्रॉल्स काफी ज्यादा ट्रोल करते थे। लेकिन आज रोहित ने शतक लगा कर हेटर्स को जवाब दे दिया है।
Ind Vs Eng 3rd Test Rohit Sharma :राजकोर्ट में रोहित का राज-
रोहित शर्मा ने राजकोट टेस्ट में 157 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया. उनके शतक में 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. ये इंग्लैंड के खिलाफ रोहित का तीसरा टेस्ट शतक है, जो कि 3 साल के अंतराल के बाद उनके बल्ले से निकला है। ये उनके टेस्ट करियर का 11वां भी शतक भी है। इस मैच में भारत की शुरुवात काफी ख़राब हुई थी। एक समय पर भारत के 3 विकेट्स सिर्फ 33 रन पर ही गिर गए थे। जयसवाल 10, गिल 0, और पाटीदार 5 रन बना कर आउट हो गए। लेकिन उसके बाद बैटिंग आर्डर में बदलाव करते हुए जडेजा रोहित का साथ देने आए। दोनों ने अभी तक 197 रन की साझेदारी की है। फ़िलहाल भारत का स्कोर है 234 रन 3 विकेट के नुकसान पर। जिसमे रोहित ने 129 और जडेजा 83 रन बना कर नाबाद हैं।
Ind Vs Eng 3rd Test Rohit Sharma :रोहित ने गांगुली को छोड़ा पीछे –
Ind Vs Eng 3rd Test Rohit Sharma :रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में शतक जमाने के साथ साथ एक कीर्तिमान हासिल कर लिया है।उन्होंने एक मामले में सौरव गांगुली को पीछे भी छोड़ा है। रोहित शर्मा राजकोट के शतक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सौरव गांगुली को 5वें नंबर पर धकेल दिया है। रोहित से आगे इस लिस्ट में अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ हैं।