Ind Vs Eng 3rd Test News- भारत को तीसरे टेस्ट में करना पड़ेगा प्लान में बदलाव, ख़राब फॉर्म के वजह से होंगे कुछ खिलाड़ी बाहर ?
Ind Vs Eng 3rd Test News- भारत को तीसरे टेस्ट में करना पड़ेगा प्लान में बदलाव, ख़राब फॉर्म के वजह से होंगे कुछ खिलाड़ी बाहर ? भारत ने विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रनों से हराते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। पहले मैच में हारने के बाद भारत ने शानदार वापसी करने के बाद भारत के हौसलों को मजबूत किया है। अब करीब 8 दिनों बाद राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच होने वाला है । फैंस को टीम से इससे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी ताकि सीरीज में भारत बढ़त ले सके। ऐसा करने के लिए खिलाड़ियों का मैदान पर दमदार प्रदर्शन करना काफी जरूरी है। लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी कप्तान रोहित शर्मा का वो फैसला है। जिसे उन्हें तीसरे टेस्ट में बदलना जरूरी होगा।
Read More- PSL-9 : शुरू होने से पहले ही बढ़ी पाकिस्तान की मुश्किलें, ऑनलाइन टिकट वाली वेबसाइट हुई हैक
Ind Vs Eng 3rd Test News :2 मैचों में भारत की गलती-
Ind Vs Eng 3rd Test News :भारत अपना पहला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ हार गया था। जिसमें कफी रोमांचक मुकाबला हुआ। लेकिन दूसरे ही मैच में भारत ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को हरा कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। इस दूसरे मैच में भारत की ओर से सिर्फ शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ही बेहतरीन बल्लेबाजी कर पाए। लेकिन उनके आलावा इस टेस्ट में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी में कहर बरपा दिए। बुमराह ने इस टेस्ट मैच में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 9 विकेट्स हासिल किये। उनके आलावा कुलदीप और अश्विन ने भी अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन बतादें की दोनों टेस्ट मैच में 1 या 2 बल्लेबाज को छोड़ दे तो कोई बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। गेंदबाजी में बुमराह के साथ कोई और ऐसा तेज गेंदबाज नहीं है जो उनका साथ दे सके। कप्तान को दोनों टेस्ट मैच से सीखते हुए तीसरे टेस्ट में टीम में बदलाव करने की जरूरत है।
Ind Vs Eng 3rd Test News :कौन हो सकता है बाहर-
Ind Vs Eng 3rd Test News :दोनों टेस्ट मैचों में भारत के बहुत से बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए। उम्मीद थी की बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन जयसवाल और गिल को छोड़ दें तो उनके आलावा कोई भी अच्छा खेल नहीं पाए।कप्तान रोहित,श्रेयस अय्यर,के.एस भरत ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। बात की जाये गेंदबाजी की तो पहले मैच में सिराज और दूसरे मैच में मुकेश ने निराश किया है। भारत के पास बुमराह का विकल्प मौजूद नहीं है। तीसरे टेस्ट को ध्यान में रखते हुए शायद श्रेयस,भरत और मुकेश कुमार को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। अगर कोहली के तरफ से कोई अपडेट आई तो कोहली की जगह फिक्स है। लेकिन अगर कोहली इस मैच में भी उपलब्ध नहीं रहे तो इस मैच में सरफराज खान डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा राहुल की वापसी होगी। और मुकेश की जगह सौरभ कुमार या तो वाशिंगटन सुन्दर को मौका दिया जा सकता है। बुमराह को तीसरे टेस्ट से आराम दिए जाने की खबर आ रही है तो बुमराह की जगह श्रीअज वापसी करते नजर आएंगे।
Ind Vs Eng 3rd Test News :तीसरे टेस्ट में रोहित –
Ind Vs Eng 3rd Test News :भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट में बुमराह के साथ दूसरे स्पिनर के रूप में मोहम्मद सिराज को उतारा था। सिराज ने उस टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर सिर्फ 11 ओवर गेंदबाजी की और 50 रन खर्चे। और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इसके बावजूद टीम इंडिया ने अगले टेस्ट में भी दूसरे पेसर को मौका दिया और उनकी जगह मुकेश कुमार को शामिल किया गया। मुकेश की भी कहानी रही सिराज से अलग नहीं रही और दोनों पारियों में 12 ओवर में उन्होंने कुल 70 रन खर्चे।और 1 विकेट सिर्फ मिला। ये तब हुआ, जब इंग्लैंड ने दोनों टेस्ट में सिर्फ 1-1 पेसर का ही इस्तेमाल किया। पहले टेस्ट में टीम इंडिया का दो पेसरों के साथ उतरना समझ में आता है क्योंकि उसे अपने तीनों स्पिनरों पर ज्यादा भरोसा था और सिराज भी कोई मामूली गेंदबाज नहीं हैं। लेकिन उनकी नाकामी के बावजूद अगले टेस्ट में भी दूसरे पेसर के साथ उतरने का फैसला थोड़ा चौंकाने वाला था। इन दो मैचों के बाद अब यही उम्मीद है कि राजकोट में कप्तान रोहित ये गलती दोबारा न करें।