Ind Vs Eng 3rd Test Match: भारत के बल्लेबाजों ने दिखाया पहली पारी में दम, अब है गेंदबाजों की बारी…

0
Ind Vs Eng 3rd Test Match: भारत के बल्लेबाजों ने दिखाया पहली पारी में दम, अब है गेंदबाजों की बारी...

Ind Vs Eng 3rd Test Match: भारत के बल्लेबाजों ने दिखाया पहली पारी में दम, अब है गेंदबाजों की बारी… :भारत और इंग्लैंड के बिच राजकोट में हो रहे तीसरे टेस्ट में भारत पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। भारत की शुरुवात काफी ख़राब रही जयसवाल,गिल,रजत पाटीदार जल्द ही अपना विकेट गवा दिए थे। लेकिन पारी को जडेजा और कप्तान रोहित ने संभाला। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की रोहित ने शतक जमाया। इसके बाद थोड़े देर में रोहित अपना विकेट गवा दिए। उसके बाद सरफराज खान जो अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे वो बल्लेबाजी करने आए। सरफराज-जडेजा ने भी अच्छी पार्टनरशिप की। और अंतिम में अश्विन और जुरैल मिल कर टीम की पारी को बड़ा किया।

Read More- Sarfaraz Khan Debut 2024: सरफराज खान के पिता ये क्या कह गए रोहित को?रोहित का जवाब सुनकर हो जाएंगे आप खुश

Ind Vs Eng 3rd Test Match :सरफराज-जुरैल का डेब्यू-

Ind Vs Eng 3rd Test Match :सरफराज और जुरैल दोनों ही खिलाडी में डेब्यू किये है। और दोनों ने ही अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया। सरफराज ने जहाँ ताबड़तोड़ 62 रन की पारी खेली। तो वही जुरैल ने आखिरी में आ कर अपने बल्ले का कमाल दिखाया। ध्रुव जुरैल ने 3 छक्के और 2 चौके के मदद से बेहतरीन 46 रन की पारी खेली। सरफराज शतक से चुके तो वहीँ जुरैल भी अर्धशतक से चूक गए। लेकिन दोनों की पारी ने भारत को बड़ा स्कोर खड़ा करने में खूब मदद की।

Read More- ENG VS IND: अपने बेटे का मैच देखने नहीं जाना चाहते थे सरफराज के पिता, सूर्यकुमार का मैसेज देखने बाद बनाया प्लान

Ind Vs Eng 3rd Test Match :रोहित-जडेजा की बल्लेबाजी-

Ind Vs Eng 3rd Test Match :पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुवात काफी ख़राब रही। सिर्फ 33 रन पर 3 विकेट गिर गए थे। और उस समय टीम पर दबाव था। लेकिन तब रोहित का साथ देने आए जडेजा। जडेजा और रोहित ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को दबाव से निकाला। दोनों ने सूझबूझ से बल्लेबाजी की। इसका ये परिणाम था की भारत पहली पारी में 445 रन बनाने में कामियाब रहा। रोहित ने इस इनिंग में शतक लगा कर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए। शतक के बाद रोहित आक्रामक क्रिकेट खेलना शुर कर दिए। और 131 रन की शानदार पारी खेल कर आउट हुए। वहीं बात की जाये जडेजा की तो उन्होंने भी बेहतरीन शतक जड़ा। जडेजा ने 112 रन की पारी खेली। रोहित और जडेजा मिलकर भारत को एक बढ़िया स्थिति में ले गए।

Ind Vs Eng 3rd Test Match :गेंदबाजों को करना होगा काम-

Ind Vs Eng 3rd Test Match :बल्लेबाजों ने तो अपना काम कर दिया है। 445 रन जैसा बड़ा स्कोर कर के भारत अभी ड्राइविंग शीट पर है। लेकिन अभी काम खत्म नहीं हुआ है। भारत के गेंदबाजों को अब अपना दम दिखाना होगा। बुमराह,जडेजा,सिराज,कुलदीप,अश्विन इनको अब गेंदबाजी से कमाल दिखाना होगा। आपको बतादें पहली इनिंग में जडेजा,अश्विन,बुमराह ने शानदार बल्लेबाजी की थी। लेकिन अब वैसा ही काम उनको अब गेंद के साथ करना होगा। और कम से कम स्कोर में इंग्लैंड को रोकना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *