Ind Vs Eng 2nd Test Update- बेन स्टोक्स को श्रेयस अय्यर से पंगा लेना पड़ा भारी, श्रेयस ने इस अंदाज में किया स्टोक्स को आउट
Ind Vs Eng 2nd Test Update- बेन स्टोक्स को श्रेयस अय्यर से पंगा लेना पड़ा भारी, श्रेयस ने इस अंदाज में किया स्टोक्स को आउट -भारत-इंग्लैंड के बिच दूसरा टेस्ट मैच भी खत्म हो गया है। जिसमे भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 106 रन्स से हरा दिया है। इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रन्स की जरूरत थी। लेकिन इंग्लैंड महज 292 रन पर अपने 10 विकेट गवा दी। इसी के साथ भारत इस सीरीज में 1-1 की बराबरी में है। इस मैच में भारत की ओर से जयसवाल ने दोहरा शतक और गिल ने शतक लगाया। गेंदबाजी में अश्विन ओर बुमराह ने मोर्चा संभाला दोनों पारी में बुमराह ने कुल 9 विकेट्स लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इसी मैच के दौरान कुछ ऐसा नजारा हुआ जिसे देख भारतीय फैंस खुश हो गए।
Read More- IPL 2024 News- On paper किन 4 टीमों का पलड़ा है भारी, जानिए….
Ind Vs Eng 2nd Test Update स्टोक्स-अय्यर विवाद-
Ind Vs Eng 2nd Test Update- इंग्लैंड और भारत के बिच हो रहे दूसरे टेस्ट के दूसरी पारी में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख फैंस काफी मजे लिए। दरसअल मामला ये है की जब श्रेयस एयर दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी कर रहे थे तभी उन्होंने एक शार्ट हवे में मारा और इंग्लैंड के कप्तान ने वो शानदार कैच पकड़ कर अय्यर के तरफ ऊँगली दिखा कर इशारा कर सेलिब्रेट किया। इस बात से अय्यर थोड़े गुस्से में नजर आये। लेकिन वक्त का पहिया ऐसा घुमा जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में जब इंग्लैंड की टीम स्ट्रगल कर रही थी तो रन लेते समय श्रेयस अय्यर का एक शानदार थ्रो ने बेन स्टोक्स का विकेट ले गया। जल्दी रन लेने के चक्कर में बेन स्टोक्स श्रेयस अय्यर के हाथों रन आउट हो गए। फिर जवाब में श्रेयस ने भी बदला लेते हुए स्टोक्स को उनके ही इशारा को उन्ही के विकेट के बाद किया। स्टोक्स के विकेट के बाद भारत की टीम काफी खुश नजर आई।
Read More- IPL 2024- महेंद्र सिंह धोनी का होगा आखिरी आईपीएल ? जानिए किन-किन खिलाड़ियों पर होगी फैंस की नजर
Ind Vs Eng 2nd Test Update अय्यर का बदला –
Ind Vs Eng 2nd Test Update- श्रेयस अय्यर भले ही दोनों इनिंग में कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन उनका 1 थ्रो ने भारत को मुकाबले में बहुत आगे कर दिया। क्विक सिंगल के चक्कर में स्टोक्स ने अपना विकेट अय्यर को भेट कर दिया। इस थ्रो की किसीको उम्मीद भी नहीं थी की इस थ्रो से विकेट मिलेगा। अय्यर ने जैसे ही थ्रो मारा उस वक्त भारतीय फील्डर्स का रिएक्शन उतना उत्साह का नहीं था। लेकिन जब डिसिशन थर्ड अंपायर के पास गया और विडिओ चेक किया गया तो उसमे साफ पता चल गया की भारत को एक बहुत बड़ा विकेट मिला है। जैसे ही थर्ड अंपायर ने अपना फैसला दिया पुरे मैदान में दर्शक और खिलाडी झुम उठे। इस विकेट के बाद अय्यर ने स्टोक्स से बदला लेते हुए उनको उन्ही के भाषा में जवाब दिया।