Ind Vs Eng 2nd Test Update- बल्लेबाजी से फिर निराश किए रोहित, बशीर ने झटके 2 बड़े विकेट्स

0
Ind Vs Eng 2nd Test Update- बल्लेबाजी से फिर निराश किए रोहित, बशीर ने झटके 2 बड़े विकेट्स

Ind Vs Eng 2nd Test Update- बल्लेबाजी से फिर निराश किए रोहित, बशीर ने झटके 2 बड़े विकेट्स -हैदराबाद में टीम इंडिया की हार के बाद आज भारत ने विशाखापट्टनम टेस्ट में वापसी की हैं। टीम इंडिया और फैंस को यही उम्मीद है कि भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड से हिसाब बराबर करेगी। ऐसा होगा या नहीं, इसका फैसला तो अगले 5 दिनों के अंदर हो ही जाएगा लेकिन टीम इंडिया की सफलता के लिए उसे कप्तान रोहित शर्मा से दमदार बैटिंग की जरूरत थी। पहले दिन के पहले सेशन के बाद जब रोहित का विकेट गिरा तो फैंस का दिल टूट गया। रोहित भी अपनी फॉर्म खोज रहे हैं। रोहित के बल्ले से भी उनके नाम के अनुसार रन्स नहीं आए हैं।

Read More- Rinku Singh- जानिए 5 छक्के लगाने वाले रिंकू के जीवन की कहानी, और रोचक बातें

Ind Vs Eng 2nd Test Update 1

Ind Vs Eng 2nd Test Update-रोहित फिर से हुए फ्लॉप-

Ind Vs Eng 2nd Test Update-आज के मैच से रोहित से हर एक फैंस को उम्मीद थी की वो अच्छा प्रदर्शन कर के वो फैंस का दिल जीतेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। और कप्तान जल्दी आउट हो गए। फैंस को उम्मीद है की रोहित जल्द ही वापसी करेंगे। रोहित 18वें ओवर तक क्रीज पर जमे रहे तब फैंस को लगा की कप्तान आज अच्छी फॉर्म में है आज बड़ी पारी देखने को मिल सकती है। लेकिन कुछ देर बाद वो स्पिनर का शिकार हो गए। वो भी 20 साल के स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर, जो की इस मैच में अपना डेब्यू कर रहे थे और सिर्फ चौथा ही ओवर डाल रहे थे। बशीर ने लगातार रोहित को राउंड द विकेट गेंदबाजी की और लेग स्टंप की ओर गेंद निकालते रहे। रोहित इस पर एग्रेसिव होने के बजाए डिफेंसिव होते गए और इसका फायदा इंग्लैंड ने उठाया. उन्होंने एक लेग स्लिप लगाई और रोहित ने वहीं आसान सा कैच दे दिया। बशीर ने रोहित को सिर्फ 6 गेंद डालीं और छठी पर उन्हें विकेट मिल गया।

Read More- Aus Vs Wi 1st ODI- ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बिच पहला वनडे जारी, ऑस्ट्रेलिया के सामने वेस्टइंडीज टॉय-टॉय फिस,

WhatsApp Image 2024 02 02 at 16.41.11

Ind Vs Eng 2nd Test Update-बशीर के 2 बड़े विकेट-

Ind Vs Eng 2nd Test Update-लंबे कद के ऑफ स्पिनर बशीर ने रोहित को आउट कर के अपना पहला इंटरनेशनल विकेट हासिल किया था और पहला ही शिकार टीम इंडिया का कप्तान रोहित शर्मा जैसा दिग्गज बल्लेबाज बना. बशीर के लिए ये विकेट इसलिए भी खास था क्योंकि कुछ ही दिन पहले वीजा में देरी के कारण वो अपनी टीम के साथ भारत नहीं आ पाए थे और इस कारण पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। विशाखापट्टनम में ही बशीर ने अपना डेब्यू किया। डेब्यू से पहले बशीर ने सिर्फ 10 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे और उसमें सिर्फ 10 विकेट ही उन्हें मिले थे। बशीर ने K.S भरत को आउट कर के अपना दूसरा विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *