IND vs ENG 2nd Test Match: रोहित शर्मा का विकेट लेने पर ये क्या कह गए शोएब बशीर, कहा- “मैं हमेशा से जानता था कि…”

0
Untitled design 6

IND vs ENG 2nd Test Match: रोहित शर्मा का विकेट लेने पर ये क्या कह गए शोएब बशीर, कहा- “मैं हमेशा से जानता था कि…”, कल भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू किया हुआ। जिसमे इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने अपना डेब्यू मैच खेला। जिसमे उन्होंने पहले दिन 28 ओवर में 100 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। जिसमे उन्होंने सबसे महत्वपूर्ण विकेट कप्तान रोहित शर्मा का प्राप्त किया। इसके अलावा उन्होंने दूसरा विकेट अक्षर पटेल के रूप में लिया।

ये भी पढ़े- IND vs ENG 2nd Test: दोहरे शतक से बस इतने रन दूर यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा के लिए सर दर्द बने ये 2 खिलाड़ी

रोहित शर्मा का विकेट लेने पर क्या कह गए शोएब बशीर

जब उन्होंने मैच खत्म होने के बाद उनसे डेब्यू मैच के बारें में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि-“आज का दिन मेरे लिए बेहद खास था, अगर में अपने बीते साल की बात करुगा तो में हँसूगा, क्योकि मैंने सिर्फ लिस्ट A में सिर्फ 6 ही मैच खेले है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा का विकेट लेकर वह बहुत खुश है क्योकि रोहित शर्मा स्पिन के अच्छे खिलाड़ी है और उनका विकेट लेना किसी ड्रीम से कम नहीं है।”

image 30

अपने देश के लिए खेलना गर्व की बात

आगे उन्होंने कहा कि”मैं हमेशा से जानता था कि…एक न एक दिन मेरा वीज़ा जरूर लगेगा। उन्होंने कहा कि जब इंग्लैंड के प्रमुख स्पिनर जैक लीच के चोटिल होने के बाद उन्हें मौका दिया गया था तब उन्होंने सिर्फ 19 मैच खेले हुए थे। यहाँ पहुंचने के लिए मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और देखे आज हम यहाँ है। लेकिन अब भारत आना और अपना टेस्ट डेब्यू करना अविश्वसनीय है।”

ये भी पढ़े- Ind Vs Eng 2nd Test Update- बल्लेबाजी से फिर निराश किए रोहित, बशीर ने झटके 2 बड़े विकेट्स

image 31

भगवान का किया आभार व्यक्त

आखिर में उन्होंने कहा कि टेस्ट कैप पहनना एक गर्व की बात है वह एक बिशेष क्षण होता है जब आपको कैप दी जाती है। मैं इस चीज के लिए भगवान का हूँ। इसके अलावा, मेरे परिवार वालो ने भी मेरे सुख-दुःख में मेरा साथ दिया है। ज़िन्दगी के उतार-चढाव में जिसने भी मेरा साथ दिया उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *