IND vs ENG 2nd Test: दोहरे शतक से बस इतने रन दूर यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा के लिए सर दर्द बने ये 2 खिलाड़ी
IND vs ENG 2nd Test: दोहरे शतक से बस इतने रन दूर यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा के लिए सर दर्द बने ये 2 खिलाड़ी, आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला गया जिसमे भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरुवात में यह डिसिशन सही साबित हुआ लेकिन बाद में टॉप आर्डर के बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए। आइये जानते है आज के मैच का हाल..
भारत के टॉप आर्डर बल्लेबाज फिर रहे रन बनाने में नाकाम
भारत की तरफ से पहले टेस्ट मुकाबले के जैसा हाल दूसरे टेस्ट में देखने को मिला जिसमे यशस्वी को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 40 का आकड़ा छू नहीं पाया है। कप्तान रोहित शर्मा-14 रन, शुभमन गिल- 34 रन, श्रेयस अय्यर-27 रन, रजत पाटीदार-32 रन, अक्षर पटेल-27 रन और KS भारत महज 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर से भारतीय दल के टॉप आर्डर बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे। ऐसे में श्रेयस अय्यर और शुभमण गिल का लगातार ख़राब प्रदर्शन रोहित शर्मा के लिए सर दर्द बन गया है। ऐसे में इंडिया टीम के लिए परेशानी का सबक बन सकता है। आज टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 93 ओवर में 336 रन बनाये।
यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक
यशस्वी जायसवाल ने इंडिया की पारी को संभलकर रखा। एक तरफ से भले ही विकेट गिरते रहेलेकिन यशस्वी अपना नाम बखूबी निभा रहे थे। यशस्वी ने आज बड़े ही सूझ से बल्लेबाजी की है जिसके चलते पहले दिन के खेल के अंत तक वह 257 गेंदों में 179 रन जिसमे 5 छक्के और 17 चौके लगाकर अभी भी नाबाद खेल रहे है। ऐसे में कल यशस्वी के पास दोहरा शतक जड़ने का अच्छा मौका है। उन्हें अपने दोहरे शतक को पूरा करने के लिए महज 21 रन की आवश्यकता है।
इंग्लैंड ने की सूझबूझ भरी गेंदबाजी
इंग्लैंड के गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी उन्होंने इंडिया के खिलाड़ियों को काफी हद तक खामोश रखा और समय-समय पर विकेट भी चटकाए। इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर और रेहान अहमद ने 2-2 और जेम्स एंडरसन-हार्टली ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने अपने डेब्यू मैच में ही हिटमैन रोहित शर्मा का विकेट प्राप्त किया। इसके अलावा अक्षर पटेल को भी अपना शिकार बनाया।
ये भी पढ़े- Ind Vs Eng 2nd Test Update- बल्लेबाजी से फिर निराश किए रोहित, बशीर ने झटके 2 बड़े विकेट्स
यहाँ देखे दोनों टीमों की प्लेइंग-11
India Playing-11: Yashasvi Jaiswal, Rohit Sharma (c), Shubman Gill, Rajat Patidar, Shreyas Iyer, Srikar Bharat (wk), Ravichandran Ashwin, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mukesh Kumar
England Playing-11: Zak Crawley, Ben Duckett, Ollie Pope, Joe Root, Jonny Bairstow, Ben Stokes (c), Ben Foakes (wk), Rehan Ahmed, Tom Hartley, Shoaib Bashir, James Anderson