Ind Vs Aus Test- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल हुआ जारी, 4 नहीं 5 टेस्ट की होगी सीरीज!
Ind Vs Aus Test- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल हुआ जारी, 4 नहीं 5 टेस्ट की होगी सीरीज! विश्व की 2 सबसे बड़ी टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया जब भी आमने सामने होती है तब फैंस की धड़कने काफी तेजी से बढ़ जाती है। और मैच का रोमांच अलग ही मोढ़ पर होता है। आपको बतादें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब 4 के बजाय 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को इस बारे में घोषणा की। ये 1991-92 के बाद पहला मामला होगा जबकि इन दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी।
Read More- Virat Kohli Record 2024:बीते मुकाबले में कोहली ने तोड़ा रिकॉर्ड! सुरेश रैना को छोड़ा पीछे
Ind Vs Aus Test: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया एक्स पर पोस्ट
Ind Vs Aus Test: बतादें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेले जाने वाली ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया के 2024-25 के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 1991-92 के बाद पहली बार इन गर्मियों में 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए होने वाली ये सीरीज 2024-25 के घरेलू कार्यक्रम का आकर्षण होगी। ’’
Read More- T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप के लिए ये 15 खिलाड़ी है Rohit Sharma के मनपसंद, सभी है फर्राटेदार
Ind Vs Aus Test: जय शाह का आया बयान
Ind Vs Aus Test: बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को कहा, ‘‘बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट की समृद्ध विरासत को संरक्षित रखने के अपने समर्पण के प्रति दृढ़ है। ये एक ऐसा प्रारूप है जिसका हम सबसे अधिक सम्मान करते हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को 5 टेस्ट मैच तक बढ़ाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हमारा सहयोग टेस्ट क्रिकेट के रोल को बढ़ावा देने की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’ अब देखना ये होगा की आगे क्या होता है।
Ind Vs Aus Test: शेड्यूल हुआ जारी
Ind Vs Aus Test: इस टेस्ट का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। इसके अलावा सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाना है। ये मुकाबला खास होगा क्योंकि ये डे नाइट यानी पिंक बॉल टेस्ट होगा। इसके बाद तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से शुरू होने वाला है। जिसकी मेजबानी करने के लिए ब्रिसबेन को दिया गया है। इसके अलावा चौथा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके अलावा सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में नए साल पर 3 जनवरी से शुरू हो जाएगा।
Ind Vs Aus Test: भारत का रहा है दबदबा
पिछली 4 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला। साल 2016 के बाद से इस ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने में नाकाम रही है। भारत में 2016-17 की सीरीज को जीतने के बाद से भारत ने इसे नहीं गंवाया है। इसके बाद साल 2018 और फिर 2020 में भारत ने इसे अपने नाम किया था। 2022 में भारत में खेलते हुए भी भारत ने 2-1 से इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया।