Imran Tahir- टी 20 में 500 विकेट्स हासिल करने वाले चौथे गेंदबाज बने Imran Tahir, इस मैच में रचा इतिहास

0
Imran Tahir- टी 20 में 500 विकेट्स हासिल करने वाले चौथे गेंदबाज बने Imran Tahir, इस मैच में रचा इतिहास

Imran Tahir- टी 20 में 500 विकेट्स हासिल करने वाले चौथे गेंदबाज बने Imran Tahir, इस मैच में रचा इतिहास :बांग्लादेश में हो रहे BPL यानि बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कई खिलाडी अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं। इनमे से एक साउथ अफ्रीका के शानदार गेंदबाज इमरान ताहिर ने एक मैच में धमाल मचा दिया है। Imran Tahir की उम्र अभी 44 साल है। उन्होंने लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। और बता दिया की उम्र भले ही बढ़ रही हो लेकिन उनका प्रदर्शन पहले जैसा ही रहने वाला है। ऐसा ही कुछ हमें पिछले मैच में देखने को मिला।

Read More- PSL: PSL शुरू होने से पहले लगा पाकिस्तानियों को एक और झटका, PSL से नाम वापस लेते ही 24 घंटे में लिया बड़ा फैसला

Imran Tahir :पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं ताहिर-

Imran Tahir पाकिस्तान की अंडर-19 और ए-टीम से क्रिकेट खेल चुके हैं। Imran Tahir ने साउथ अफ्रीका के लिए 165 इंटरनेशनल मैच खेले और फिर उसके बाद रिटायर हो गए। हालांकि, क्रिकेट से उन्होंने दुरी नहीं बनाई। वो रिटायरमेंट के बाद भी क्रिकेट से जुड़े रहे। ताहिर अब दुनिया भर की T20 लीग में खेलते नजर आते हैं और, अब उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं जहां तक कदम रखने वाले वो ओवरऑल दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं। आइए जानते है क्या हासिल किया Imran Tahir ने ?

Read More- Kuldeep Yadav 3rd Test-राजकोट टेस्ट से पहले कुलदीप यादव ने दी इंग्लैंड को खुशखबरी, जानिए ऐसा क्या कहा कुलदीप ने

Imran Tahir :कौन है वो बाकि 3 खिलाड़ी-

44 साल के Imran Tahir ने एक ही T20 मैच में 5 विकेट झटकते हुए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। वो ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। सबसे पहले वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने T20 में 500 विकेट पुरे किये थे। उसके बाद इसमें अफगानिस्तान के राशिद खान ने ये उपलब्धि हासिल की। फिर वेस्टइंडीज के सुनील नरेन का नाम इस लिस्ट में जुड़ गया। और अब साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर ने भी वहां पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। इमरान ने भी अपने टी-20 करियर में 500 विकेट्स पुरे कर के ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन चुके हैं।

Imran Tahir का कमाल-

Imran Tahir ने T20 क्रिकेट में 500 विकेटों की स्क्रिप्ट बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 13 फरवरी को रंगपुर राइडर्स और खुलना टाइगर्स के बीच खेले मैच में लिखी। इस मैच में रंगपुर राइडर्स की ओर से खेलते हुए ताहिर ने खुलना टाइगर्स के पांचो खिलाड़ियों का शिकार अकेले किया। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट लिए। इस परफॉरमेंस के वजह से इमरान ताहिर को 5 विकेटों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस तरह मैच में 5 विकेट लेकर इमरान ताहिर ने T20 करियर में 500 विकेटों का सफर पूरा किया। हालांकि, मैच से पहले ताहिर को सिर्फ 3 विकेट्स की जरुरत थी जिससे वो अपने 500 विकेट्स पुरे कर सकें। लेकिन उससे भी शानदार प्रदर्शन करते हुए इमरान ताहिर ने 5 विकेट्स लिया। और सामने वाली टीम को बैकफुट पे धकेल दिया। इन 5 विकेट की मदद से ताहिर अपने टी20 में कुल 502 विकेट्स हासिल कर लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *