Impact Player Rule 2024 को लेकर अक्षर पटेल का आया बयान, ऑलराउंडर के लिए बताया खतरा!
Impact Player Rule 2024 को लेकर अक्षर पटेल का आया बयान, ऑलराउंडर के लिए बताया खतरा! IPL 2024 में बीती रात बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच हुआ। इस मुकाबले में दिल्ली के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बैटिंग, बोलिंग और फील्डिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि, दिल्ली को जिताने के बाद अक्षर पटेल ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर सवाल खड़े किए हैं। अक्षर का मानना है कि इस इम्पैक्ट नियम से ऑलराउंडर खिलाड़ी की भूमिका खतरे में है।
Read More- Pak Vs Nz 4th T-20: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चौथा मैच आज! इस पर देखें मैच
Impact Player Rule: अक्षर पटेल का ऑलराउंड प्रदर्शन
बीती रात गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन नंबर पर बैटिंग करने आए अक्षर पटेल ने 43 गेंद में बेहतरीन 66 रन बनाये और कप्तान ऋषभ पंत के साथ दिल्ली कैपिटल्स को खतरे से निकालकर 4 विकेट पर 224 रन तक पहुंचाया। दिल्ली के तीन विकेट एक समय 44 रन पर गिर गए थे। ऐसे में अक्षर ने पहले समझ बुझ से बैटिंग की और फिर रनों की रफ्तार बढ़ा दी। इसके बाद में उन्होंने गेंदबाजी में एक विकेट भी लिया। दिल्ली ने इस मैच को महज चार रन से जीता।
Impact Player Rule: अक्षर का आया बयान
इस मैच के बाद अक्षर पटेल ने कहा, एक खिलाड़ी होने के नाते मेरा मानना है कि इम्पैक्ट खिलाड़ी के नियम से ऑल राउंडर की भूमिका खतरे में है। हर टीम इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर प्रॉपर बल्लेबाज या गेंदबाज चाहती है।ऑल राउंडर का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। इम्पैक्ट खिलाड़ी के नियम से हर टीम ये सोचकर उतरती है कि उसके पास 6 बल्लेबाज या गेंदबाज हैं। इससे कई बार कन्फ्यूजन भी हो जाता है।